UPSC Prelims Admit Card 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
UPSC Prelims 2024 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सिविल सेवा (प्रीलिम्स) एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिए जाएंगे.
UPSC Prelims 2024 Admit Card Soon: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से जल्द ही सिविल सेवा (प्रीलिम्स) एग्जाम 2024 का आयोजन कराया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन देश भर में होगा. एग्जाम के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.एडमिट कार्ड को छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. जिन्हें उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा का आयोजन 16 जून को किया जाएगा. इस परीक्षा के जरिए लगभग 1056 होने की उम्मीद है जिसमें बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए 40 रिक्तियां रिजर्व्ड हैं. यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 16 जून को होगा. बताते चलें कि इस एग्जाम का आयोजन 26 मई को होना था. मगर चुनाव को देखते हुए एग्जाम की डेट आगे बढ़ा दी गई थी. एडमिट कार्ड जारी होने की बात की जाए तो प्रवेश पत्र जून के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं.
UPSC Prelims 2024 Admit Card Soon: एग्जाम में होगी नेगेटिव मार्किंग
यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 200 नम्बर के दो पेपर आयोजित होंगे. जीएस 1 में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं, सीसैट में 80 प्रश्न होंगे. हर पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत जवाब पर 1/3 नम्बर की नेगेटिव मार्किंग होगी. एग्जाम हॉल में जाने के लिए एडमिट कार्ड के साथ वैलिड पहचान पत्र की जरूरत होगी. परीक्षा में पास उम्मीदवार को मेंस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.
UPSC Prelims 2024 Admit Card Soon: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार की स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 5: फिर अभ्यर्थी फॉर्म सबमिट कर दें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: 80 हजार से ज्यादा सैलरी चाहिए तो इन सरकारी नौकरियों के लिए तुरंत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI