यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए महत्वपूर्ण टिप्स, अभ्यर्थियों को भूल से भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां
यूपीएससी की परीक्षा को क्लियर करने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
भारत में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की अगर बात करे तो यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) काफी कठिन परीक्षा में से एक है. इसके बावजूद भी लाखो छात्र हर वर्ष इस परीक्षा की तैयारी करते है और परीक्षा में बैठते भी है. यूपीएससी की परीक्षा कई फेस में आयोजित की जाती है और इस परीक्षा का अंतिम पड़ाव होता है इंटरव्यू. आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे जाने वाले प्रश्न हमेशा सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहते है. यूपीएससी की परीक्षा से ज्यादा अभ्यर्थी (Applicant) इसके इंटरव्यू की तैयारी करते है फिर भी कुछ गलतियों के कारण आईएएस (IAS) बनने से चूक जाते है.
इन गलतियों को करने से बचें अभ्यर्थी
यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट जारी होने का इंतजार नहीं करना चाहिए. उनको परीक्षा देने के तुरंत बाद ही मेन एग्जाम की तैयारी में लग जाना चाहिए. तैयारी करने के साथ साथ अभ्यर्थी पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की क्लास ज्वाइन कर सकते है. आईएएस का इंटरव्यू हो या असल जिंदगी हो अभ्यर्थी को झूठ बोलने से बचना चाहिए. यह बात छात्र को आईएएस का इंटरव्यू (IAS Interview) क्लियर करने में भी मददगार साबित हो सकती है. इंटरव्यू के दौरान कैसा भी सवाल पूछा जाए चाहे वो टेक्निकल हो या पर्सनल हो अभ्यर्थी को झूठ नही बोलना चाहिए.
जब भी अभ्यर्थी इंटरव्यू का सामना कर रहे होते हैं तो घबराना स्वाभाविक है, लेकिन फिर भी अभ्यर्थी को इंटरव्यू पैनल के आगे घबराना नहीं चाहिए. अपनी तैयारी को लेकर अभ्यर्थी को निश्चिंत होना चाहिए और सारे सवालों का आत्म विश्वास के साथ सामने करते हुए उत्तर देने चाहिए.इस परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स की जानकारी होना बेहद आवश्यक है तो उनकी जानकारी के लिए अभ्यर्थी को नियम से अखबार पढ़ना चाहिए. इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी और करेंट अफेयर्स और देश विदेश में होने वाली घटनाओं की भी जानकारी बढ़ेगी. अक्सर ये देखा जाता है की अभ्यर्थी इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्न का काफी जल्दी में उत्तर देते है इसी वजह से गलती होने के चांसेज भी बढ़ जाते है. इसलिए अभ्यर्थियों को सोच समझकर अपना समय लेकर उत्तर देना चाहिए, इससे गलती होने से चांसेज काफी कम हो जाएंगे.
आईएएस बनने के लिए धीरज ने छोड़ी लाखों की नौकरी, किस्मत ने दिया साथ और पहले ही प्रयास में मिली सफलता
IAS बनने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बढ़ेगा कॉन्फिडेंस, मिलेगी सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI