घर पर बैठे-बैठे ऐसे करें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी, इन पुस्तकों की लें मदद
यूपीएससी परीक्षा को पास करने व अपने अधिकारी बनने के सपने को पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों को एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ने की सलाह दी जाती है.
यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी के लिए लाखों छात्र हर वर्ष तैयारी करते है व रिसोर्सेज इकट्ठा करते है. सबके अपने अपने तौर तरीके होते है और तैयारी करने के लिए छात्र अपने अपने लक्ष्य निर्धारित करते है. आज हम जानेंगे की इस कौन से तरीके और इसी कौन सी किताबें (Books) है जिनकी मदद से छात्र घर बैठ कर भी तैयार करके परीक्षा (Exam) पास कर सकते है.
सरकारी नौकरी के ख्वाब देखने वाले छात्र अच्छी तरह से इस बात से अवगत होते की इन परीक्षा को पास करना बिल्कुल भी आसान नहीं है और इनके लिए कठिन परिश्रम की जरुरत होती है. इसलिए छात्र को यूपीएससी की तैयारी करने से पहले इस बात की तैयारी करने होती है की किस तरीके से तैयारी करने के रिसोर्सेज जुटाने है. इसलिए अगर आपको यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करनी है तो परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के बारे में पता होना चाहिए. यूपीएससी की परीक्षा पास करना आसान नही होता इसके लिए कड़ी मेहनत और कड़े परिश्रम की आवश्यकता होती है.
परीक्षार्थियों को तैयारी करने के लिए सलाह दी जाती है की एनसीईआरटी की कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक की पुस्तकें पढ़नी चाहिए और अगर परीक्षार्थियों के पास ज्यादा समय नहीं है तो वे 9वीं से लेकर 12वीं तक की एनसीईआरटी की पुस्तके जरूर पढ़नी चाहिए. पुस्तकों को पढ़ने के साथ साथ पतिक्षार्थियो को स्वयं के नोट्स भी बनाते रहने चाहिए. इन नोट्स की मदद से वे आसानी से रिवीजन कर सकते है और छात्र को पूरा टॉपिक दुबारा से पढ़ने की जरूरत भी नहीं पड़ती. इन नोट्स की मदद से परीक्षार्थियों का काफी समय भी बच जाता है.
कोचिंग की फीस भरने में है समस्या तो ऐसे करें किसी भी परीक्षा की तैयारी
6 महीने कमरे में बंद रहकर निधि ने की आईएएस बनने की तैयारी, ऐसे मिली सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI