UPSC Recruitment 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूपीएससी ने कुछ समय पहले विभिन्न पदों जैसे पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर, ट्यूटर, मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, असिस्टेंट डायरेक्टर आदि पर आवेदन मांगे थे. इन सभी के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इसलिए अगर आप भी योग्य और इच्छुक हों तो यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर समय रहते अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsc.gov.in.


ताजा जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 दिसंबर 2020 है. यूपीएससी ने कुछ समय पहले इन पदों के लिए आधिकारिक नोटिस भी निकाला था, जिसे अभी भी वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है.


वैकेंसी विवरण


पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट ग्रेड III, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अंतर्गत 17 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए कैंडिडेट का एमबीबीएस पास होना जरूरी है साथ ही उसे अपने क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए.


दूसरी मुख्य वैकैंसी है असिस्टेंट प्रोफेसर/सीनियर ट्यूटर, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अंतर्गत. इसके लिए भी कांडिडेट के पास मान्या प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है.


इसके बाद बारी आती है मेडिकल ऑफिसर, डिपार्टमेंट ऑफ वॉटर रिर्सोसेस, रिवर डेवलेपमेंट एंड गंगा रेजुवेशन, मिनिस्ट्री ऑफ जलशक्ति के अंतर्गत आने वाली वैकेंसी की. इस पद के लिए भी मेडिकल क्वालीफिकेशन और दो साल का अनुभव अनिवार्य है.


अंत में स्टाफ नर्स और असिस्टेंट डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के पद बचते हैं, जिनमें भी संबंधित क्षेत्र में डिग्री लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. अंतिम पद के लिए तीन साल का अनुभव भी अनिवार्य है.


वेबसाइट पर जानें विस्तार से


इन पदों के संबंध में आवेदन प्रक्रिया से लेकर न्यूनतम योग्यता तक सभी कुछ आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तार से देखा जा सकता है. यहां हमने संक्षिप्त जानकारी दी है. वेबसाइट पर ही आवेदन लिंक भी है जहां से कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बेहतर होगा किसी भी विषय या पद के बारे में गहराई से जानने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का रुख करें.


IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

IAS Success Story: तमाम मुश्किलों के बावजूद नहीं रुके अनुज और तीसरे प्रयास में ऐसे बनें IAS ऑफिसर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI