UPSC ने IES और ISS 2020 परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, इस तारीख से होगी परीक्षा
Union Public Service Commission ने Indian Economic Services और Indian Statistical Services Exam 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया है.

UPSC IES, ISS 2020 Schedule Released: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेस एग्जामिनेशंस 2020 का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस बार यह परीक्षा देने जा रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsc.gov.in. ये परीक्षाएं 16, 17 और 18 अक्टूबर 2020 को मल्टीपल शिफ्ट्स में आयोजित होंगी. इन परीक्षाओं के शेड्यूल के विषय में संक्षिप्त जानकारी हम यहां आपको दे रहे हैं.
परीक्षा शेड्यूल –
16 अक्टूबर –
जनरल इंग्लिश (डिस्क्रिप्टिव) – सुबह नौ से बारह
जनरल स्टडीज (डिस्क्रिप्टिव) – दोपहर दो से पांच
17 अक्टूबर –
जनरल इकोनॉमिक्स – I (डिस्क्रिप्टिव) - सुबह नौ से बारह
स्टैटिस्टिक्स – I (ऑब्जेक्टिव) - सुबह नौ से बारह
जनरल इकोनॉमिक्स – II (डिस्क्रिप्टिव) – दोपहर दो से पांच
स्टैटिस्टिक्स – II (ऑब्जेक्टिव) – दोपहर दो से चार
18 अक्टूबर –
जनरल इकोनॉमिक्स – III (डिस्क्रिप्टिव) - सुबह नौ से बारह
स्टैटिस्टिक्स – III (डिस्क्रिप्टिव) - सुबह नौ से बारह
इंडियन इकोनॉमिक्स – (डिस्क्रिप्टिव) – दोपहर दो से पांच
स्टैटिस्टिक्स – II (डिस्क्रिप्टिव) – दोपहर दो से पांच
इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के अंतर्गत तकरीबन 15 वैकेंसीज भरी जानी है और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के अंतर्गत करीब 47.
यूपीएससी आईएसएस परीक्षा क प्रारूप –
सामान्य अंग्रेजी - 100 अंक
सामान्य अध्ययन - 100 अंक
सांख्यिकी- I (ऑब्जेक्टिव) - 200 अंक
सांख्यिकी- II (ऑब्जेक्टिव) - 200 अंक
सांख्यिकी- III (डिस्क्रिप्टिव) - 200 अंक
सांख्यिकी- IV (डिस्क्रिप्टिव) - 200 अंक
यूपीएससी आईईएस परीक्षा पैटर्न –
सामान्य अंग्रेजी - 100 अंक
सामान्य अध्ययन - 100 अंक
सामान्य अर्थशास्त्र- I - 200 अंक
सामान्य अर्थशास्त्र- II - 200 अंक
सामान्य अर्थशास्त्र- III - 200 अंक
भारतीय अर्थशास्त्र - 200 अंक
IAS Success Story: पहले IFS और फिर IAS, ऐसे पार किया दिव्यांशु ने UPSC का यह सफर IAS Success Story: पहले प्रयास में एक साल की तैयारी से 22 साल की अनन्या बनीं UPSC टॉपर, जानते हैं कैसेEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

