UPSC IFS Exam 2022: इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के लिए जारी हुआ DAF II, 17 जनवरी के पहले भर दें फॉर्म
UPSC IFS Main Exam 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2022 की मेन्स परीक्षा के लिए डैफ II रिलीज कर दिया है. 17 जनवरी के पहले कर दें अप्लाई.
UPSC IFS Main Exam 2022 DAF II Released: संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन्स एग्जाम 2022 के लिए डैफ II रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upsconline.nic.in. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी आईएफएस मेन्स परीक्षा पास कर चुके हैं, वे डैफ II भर दें. इसके बिना उन्हें अगले चरण यानी इंटरव्यू में बैठने का मौका नहीं मिलेगा.
क्या है लास्ट डेट
यूपीएससी आईएफएस डैफ II भरने की लास्ट डेट 17 जनवरी 2023 है. इस तारीख को शाम 6 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. इसके बाद एप्लीकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा. डैफ II भरने वाले कैंडिडेट्स में से सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को पर्सनेलिटी राउंड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है कि, ‘पात्र उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से अंतिम तिथि यानी 17.01.2023 को समाप्त होने से पहले ऑनलाइन विस्तृत आवेदन फॉर्म- II (डीएएफ- II) में जोन / कैडरों की वरीयता के क्रम को भरना होगा. निर्धारित तिथि से परे डैफ-II या समर्थन में दस्तावेजों को जमा करने में किसी भी देरी की अनुमति नहीं दी जाएगी और आईएफओएस परीक्षा - 2022 के लिए उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. इस संबंध में किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.’
ऐसे भरें फॉर्म
- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsconline.in पर.
- यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “DAF for VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC’ and click on Indian Forest Service (Main) Examination, 2022 [ DAF-II ].
- ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर अपना लॉगिन लिंक, रोल नंबर और पासवर्ड डालें और लॉगिन कर दें.
- इतना करते ही आपका फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से डैफ II भरें और सबमिट कर दें.
- अब फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें और भविष्य के लिए इसे संभालकर रख लें.
फॉर्म भरने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: JEE Main जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI