UPSC ESE Prelims Schedule Release: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा की तारीखें चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी यूपीएससी ईएसई 2024 प्रीलिम्स शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी ईएसई भर्ती अभियान के तहत 167 रिक्ति पद को भरना है. यूपीएससी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित होगी. पेपर I सुबह 10.00 बजे से लेकर दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जबकि पेपर II दोपहर 2.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक आयोजित होगा. पेपर I कुल 200 अंकों का होगा वहीं, पेपर II 300 नंबरों के लिए होगा.
कैसे चेक करें शेड्यूल
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर यूपीएससी ईएसई 2024 प्रीलिम्स शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार शेड्यूल चेक करें और डाउनलोड करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
UPSC ने जारी किया CAPF परीक्षा का रिजल्ट जारी
यूपीएससी ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. यूपीएससी ने सीएपीएफ सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा का मकसद 322 पद को भरना है. इसमें 86 बीएसएफ, 55 सीआरपीएफ, 91 सीआईएसएफ, 60 आईटीबीपी और 30 एसएसबी पद शामिल हैं. 06 अगस्त 2023 को भर्ती परीक्षा हुई थी. इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण व इंटरव्यू के आधार पर होना है.
UPSC एनडीए-एनए 2 का रिजल्ट जारी
इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का शेड्यूल और सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने के अलावा आयोग ने एनडीए-एनए 2 का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कनाडा से बेहतर और सस्ती पढ़ाई होती है इन देशों में, भारतीय छात्र कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI