UPSC Result 2020 Cut Off: संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC सिविल सेवा 2020 परिणाम 24 सितंबर 2021 को जारी किया था. फाइनल परिणाम जारी होने के बाद, UPSC ने यूपीएससी प्रीलिम्स 2020 के लिए कट ऑफ लिस्ट के साथ-साथ मेन्स के लिए कट ऑफ और सिलेक्शन के लिए ओवरऑल कट ऑफ लिस्ट जारी की है.नियमों के अनुसार, सभी उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक, मुख्य और ओवरऑल के लिए यूपीएससी मार्कशीट 2020 भी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की जाएगी.
गाइडलाइन्स के अनुसार, उम्मीदवारों के मार्क्स फाइनल परिणाम जारी होने के 15 दिन बाद जारी किए जाते हैं. तदनुसार, यूपीएससी की मार्कशीट upsc.gov.in पर 9 अक्टूबर 2021 तक उपलब्ध करा दी जाएगी.
यूपीएससी परिणाम 2020: यूपीएससी सिविल सेवा 2020 के लिए प्रीलिम्स, मेन्स और ओवरऑल कट ऑफ
कैटेगिरी प्री कटऑफ मेन कट ऑफ ओवरऑल कट ऑफ
सामान्य 92.51 736 944
ईडब्ल्यूएस 77.55 687 894
ओबीसी 89.12 698 907
अनुसूचित जाति 74.84 680 875
एसटी 68.71 682 876
पीडब्ल्यूबीडी-1 70.06 648 867
पीडब्ल्यूबीडी-2 63.94 699 910
पीडब्ल्यूबीडी-3 40.82 425 675
पीडब्ल्यूबीडी-5 42.86 300 465
UPSC प्रीलिम्स कट ऑफ में 2020 में आई गिरावट
दिलचस्प बात यह है कि UPSC प्रीलिम्स कट ऑफ में 2019 की तुलना में 2020 में तेज गिरावट देखी गई है. 2019 में, उम्मीदवारों को न्यूनतम 98 अंकों की आवश्यकता थी, जबकि 2020 में इसे घटाकर 92.5 कर दिया गया था. मेन्स और ओवरऑल के लिए भी डिप कट ऑफ में देखा गया. 2019 में यूपीएससी मेन्स के लिए कट ऑफ 751 थी और ओवरऑल 961 थी.
महामारी के कारण मई परीक्षा स्थगित होने के बाद UPSC 10 अक्टूबर, 2021 को यूपीएससी सिविल सेवा 2021 का आयोजन करेगा. UPSC प्रीलिम्स परीक्षा के लिए हर साल लगभग 10 लाख उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कराते हैं.
ये भी पढ़ें
आज से दिल्ली के स्कूलों में लागू होगा 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे लॉन्च
UPSC ESE 2021: इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी, 21 नवंबर को है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI