UPSC Results 2019 Topper’s: अगर आपको ब्यूटी विद ब्रेन्स का हालिया उदाहरण देखना है तो ऐश्वर्या शिवराण को देख सकते हैं. ऐश्वर्या मिस इंडिया फाइनलिस्ट्स में एक रह चुकी हैं और वे मॉडलिंग भी करती हैं. यही नहीं उनके एचीवमेंट्स की सूची में एक एचीवमेंट और जुड़ गया है. ऐश्वर्या ने साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा जिसका रिजल्ट कल घोषित हुआ है, में टॉपर्स की सूची में अपना नाम शुमार किया है. ऐश्वर्या न केवल चयनित हुई हैं बल्कि उनकी 93वीं रैंक भी पायी है. रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद से अपने प्रोफाइल के कारण ऐश्वर्या सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुईं हैं.


ऐश्वर्या नाम के पीछे की कहानी –


एक साक्षात्कार में ऐश्वर्या बताती हैं कि जब ऐश्वर्या राय मिस इंडिया बनी थीं तो उनकी मां ऐश्वर्या की ब्यूटी से बहुत प्रभावित हुईं थीं. ऐश्वर्या राय से प्रेरित होकर ही उनकी मां ने उनका भी नाम ऐश्वर्या ही रख दिया. यही नहीं अपने मां के सपने को कुछ हद तक सार्थक करते हुए ऐश्वर्या ने ब्यूटी कांपटीशंस भी जीते. ऐश्वर्या ने मिस इंडिया कांटेस्ट में फाइनल 21 पार्टिसिपेंट्स में अपनी जगह बनाई, हालांकि उनका सफर यहीं खत्म हो गया. ये तो थी ऐश्वर्या की मां की चाहत जिसमें उन्हें भी रुचि थी तभी वे इतना आगे तक पहुंची पर ऐश्वर्या के मन में एक और चाहत भी थी और वह थी यूपीएससी परीक्षा पास करने की. इसके लिए उन्होंने मॉडलिंग से ब्रेक लेकर तैयारी की और सफल भी हुईं.


सोशल मीडिया से बनाई दूरी –


यूपीएससी जैसी परीक्षा पास करना आसान नहीं होता यह बात ऐश्वर्या जानती थीं इसलिए उन्होंने अपनी तैयारी के दौरान ध्यान भटकाने वाली हर चीज फिर चाहे वो फेसबुक हो, व्हॉट्सअप हो या कोई और सोशल मीडिया टूल, सबसे दूरी बना ली थी. यहां तक कि ऐश्वर्या अपने फोन को भी हाथ नहीं लगाती थीं. ऐश्वर्या ने अपनी पढ़ाई श्रीराम कॉलेज दिल्ली से की है और वे हमेशा से पढ़ाई में अच्छी थी.


पहले अटेम्पट में प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाए थे जतिन किशोर, इस साल बने हैं सेकंड टॉपर 


Sarkari Naukri LIVE Updates: यहां जानें, राज्य के किन सरकारी विभागों में निकली हैं भर्तियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI