UPSC Success Story: ये हैं देश के सबसे अमीर IAS, मात्र एक रुपये लेते थे सैलरी, खासियत सुनकर हो जाएंगे हैरान
UPSC Success Story: आईएएस अमित कटारिया ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जो केवल एक रुपये ही सैलरी लेते है.
UPSC Success Story: आईएएस अधिकारी बनने पर लोगों की ने केवल लाइफस्टाइल बदल जाती है, बल्कि सामाजिक स्टेट्स भी परिवर्तित हो जाता है. हालांकि, कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं, जिनको सिर्फ राष्ट और समाज सेवा करनी होती है. आज हम आपको एक ऐसे ही आईएएस अधिकारी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो केवल एक रुपये ही सैलरी लेता है. इसके बाद भी वह सबसे अमीर आईएएस माने जाते हैं.
इनका नाम है, आईएएस अमित कटारिया. वह छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. आइए जानते हैं आईएएस अमित कटारिया के बारे में. आईएएस अमित कटारिया एक प्रमुख भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं, जो छत्तीसगढ़ कैडर में कार्यरत हैं. वह हरियाणा के गुरुग्राम के निवासी हैं और 2003 में यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस बने थे, जिसमें उन्होंने 18वीं रैंक हासिल की थी. उनकी शिक्षा आईआईटी दिल्ली से हुई है, जहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
पारिवारिक पृष्ठभूमि
अमित कटारिया एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके परिवार का व्यवसाय रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन में है, जिससे उन्हें अच्छी आय होती है. उनकी पत्नी अस्मिता हांडा भी एक कमर्शियल पायलट हैं और उनकी सैलरी भी लाखों में हैं.
सैलरी और नेटवर्थ
अमित कटारिया की सैलरी सरकारी नौकरी में शुरुआत में केवल एक रुपये प्रति माह थी. यह एक प्रतीकात्मक कदम था, जिसका उद्देश्य उनकी देशसेवा को दर्शाना था. हालांकि, उनकी कुल नेटवर्थ लगभग आठ करोड़ रुपये से अधिक है. यह संपत्ति उनके परिवार के बड़े रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से आती है, जो दिल्ली और उसके आसपास फैला हुआ है.
चर्चा का विषय
अमित कटारिया ने 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान काला चश्मा पहनकर सरकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था, जिसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. यह घटना मीडिया में काफी चर्चित हुई थी. बता दें कि आईएएस अमित कटारिया न केवल अपनी सैलरी के लिए बल्कि अपनी नेटवर्थ और व्यक्तिगत जीवन के कारण भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI