UPSC Success Story: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता हासिल करने के लिए उम्मीदवार जी तोड़ मेहनत करते हैं. लेकिन बहुत कम उम्मीदवार ही परीक्षा में सफलता हासिल कर पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे युवा उम्मीदवार की कहानी बताएंगे जिन्होंने लगातार तीन बार सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की. हम बात कर रहे है अमृत जैन (Amrit Jain) की.


भीलवाड़ा से हुई स्कूली पढ़ाई


अमृत जैन राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwada) के निवासी हैं. उन्होंने साल 2020 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता प्राप्त की थी. इस परीक्षा में उन्होंने 96वीं रैंक हासिल की थी. अमृत का ये लगातार तीसरा सिलेक्शन था.


इससे पहले उन्होंने वर्ष 2018 में 400वीं और 2019 में 321 वीं रैंक हासिल की थी. अमृत के पिता उत्तमचंद एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां मीनाक्षी जैन ट्यूटर हैं. अमृत का कहना है कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके माता पिता का खासा रोल है. अमृत की स्कूली पढ़ाई भीलवाड़ा से हुई है. वह इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. अमृत की सोशल मीडिया पर भी अच्छी- खासी फैन फॉलोइंग है.


साथ में की पढ़ाई


अमृत बताते हैं कि साल 2020 में 96वीं रैंक हासिल करने से पहले उन्होंने पूरी तैयारी डीआरडीओ (DRDO) के ट्रेनिंग काल में ही की. उन्होंने परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग नहीं ली. उन्होंने बताया कि उनके बैच के कई साथी मिलकर पढ़ाई करते थे.


उम्मीदवारों को दी ये सलाह


अमृत जैन यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि प्रीलिम्स (Prelims Exam) में सफलता पाने के लिए अखबारों और मैगज़ीन की मदद से शॉर्ट नोट्स बना लें, जिसे रिवाइज करते रहें. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार शेड्यूल बनाकर परीक्षा के टेस्ट पेपर को सॉल्व करें.


ये भी पढ़ें-


​​Government Jobs 2022: इस राज्य में होगी असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 1500 से ज्यादा पद पर भर्ती, यहां जानें आवेदन करने का तरीका


MPPSC ने जारी किए इन भर्ती परीक्षाओं और इंटरव्यू के शेड्यूल, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI