UPSC Success Story: आपने फिल्मों में तो देखा होगा कि कैसे किसी लड़की के छोड़कर जाने के समय लड़का उससे एक वादा करता है और फिर उस वादे को पूरा भी करता है. लेकिन क्या आपने कभी रियल लाइफ में ऐसी स्टोरी सुनी है. अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे ही आईएएस अफसर की कहानी बताएंगे. जिन्होंने प्यार में मिले धोखे के बाद आईएएस बनने की ठानी और अपने तीसरे प्रयास में आईएएस अधिकारी बने.


हम बात कर रहे हैं पटना से ताल्लुक रखने वाले आदित्य पांडे की. उन्होंने यूपीएससी एग्जाम में 48वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन तो किया साथ ही जो बात उन्होंने ब्रेकअप के समय कही थी उसे भी पूरा किया.आदित्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं. इंजीनियरिंग और एमबीए के बाद उन्होंने UPSC एग्जाम दिया. लेकिन दो असफल प्रयासों के बावजूद भी यूपीएससी एग्जाम में सफल हुए.


आईएएस आदित्य पांडे (IAS Aditya Pandey) तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटे हैं. पटना में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद वह जामनगर चले गए. आदित्य ने कक्षा 8वीं और 9वीं में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 10वीं में एक लड़की से प्यार के कारण उनका रिजल्ट खराब हो गया. इसलिए उनके पिता ने उन्हें वापस पटना भेज दिया.


आईएएस के बारे में नहीं थी जानकारी


12वीं पास करने के बाद आदित्य को अपने पिता की जिद की वजह से इंजीनियरिंग में दाखिला लेना पड़ा. हालांकि वह इंग्लिश ऑनर्स से पढ़ना चाहते थे. इंजीनियरिंग में उनका स्कोर अच्छा था. लेकिन बचपन की गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाने के कारण वह बहुत दुखी हो गए. उन्होंने उस लड़की से यह कहा कि वह एक दिन आईएएस बनेंगे. अपने सीनियर्स से उन्होंने यूपीएससी के बारे में थोड़ा-बहुत सुना था, लेकिन उन्हें इस परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी.


प्राप्त की 48 वीं रैंक  


एक समय आदित्य के शिक्षक ने उनके पिता से कहा था कि यदि ये लड़का पढ़ गया तो वह अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे. 2021 और 2022 में UPSC एग्जाम में असफल होने के बाद आदित्य निराश हो गए. उनकी तैयारी काफी चुनौतीपूर्ण रही और परीक्षा पास करने में उन्हें अधिक समय लगा. उनकी लगातार असफलताओं ने उन्हें चिंतित कर दिया और आत्मविश्वास की कमी होने लगी.


आसपास के लोगों की नकारात्मक बातों ने भी उन्हें प्रभावित किया. आदित्य ने लोगों की बातों को नज़रअंदाज़ किया और बिना किसी बैकअप प्लान के पूरी मेहनत से तैयारी में जुट गए. इस बार उन्हें सफलता मिली और उन्होंने परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 48 हासिल की. आदित्य ने केवल यूपीएससी ऑप्शनल विषय के लिए कोचिंग का सहारा लिया था. बाकि उन्होंने सेल्फ स्टडी पर फोकस कर एग्जाम को क्रैक किया.


यह भी पढ़ें- WBCHSE Board HS Result 2024: वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं में अविक दास ने किया टॉप, सौम्य दीप साहा दूसरे और अभिषेक गुप्ता रहे तीसरे स्थान पर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI