IAS Success Story: पढ़ाई करने के लिए लिया लैंप का सहारा, कोचिंग के बिना ऐसे की तैयारी और बन गए IAS अधिकारी
UPSC Success Story: अंशुमन राज, एक साधारण परिवार से आने वाले आईएएस अधिकारी ने बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा क्रैक की. लैंप की रोशनी में पढ़ाई करने वाले राज ने चौथे प्रयास में 107वीं रैंक हासिल की.
IAS Anshuman Raj Success Story: यदि आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जुनून है तो आप कुछ भी कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे अफसर की कहानी बताएंगे जिसे पढ़ाई करने के लिए लैंप का सहारा लेना पड़ता था. दूसरे कैंडिडेट्स की तरफ कोचिंग के लिए रुपये नहीं थे तो खुद से यूपीएससी का पेपर पास करने की जिद कर ली और अंत में अपने सपनों को उड़ान देकर परिवार का नाम रोशन कर दिया. हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी अंशुमन राज (IAS Anshuman Raj) की.
हर साल यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी के लिए लाखों कैंडिडेट्स तैयारी करते हैं. जिनमें से बड़ी सांख्या में उम्मीदवार तैयारी करने के लिए कोचिंग का सहारा लेते हैं. लेकिन अंशुमन राज ने ऐसा नहीं किया. उनका जन्म बिहार के बक्सर में हुआ था. स्कूल के दिनों में वह लैंप की रोशनी में बैठकर पढ़ा करते थे. उनकी 10वीं क्लास तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय में हुई. वहीं, उन्होंने 12वीं क्लास पास जेएनवी रांची से की.वह शुरू से यूपीएससी क्रैक करने का सपना देखते थे. साधारण परिवार से आने वाले अंशुमन ने कोचिंग के बिना ही इस एग्जाम को क्रैक करने का दृढ़ निश्चय कर लिया और कामयाबी भी पाई.
पहले प्रयास में बने आईआरएस अफसर
खुद से तैयारी करने वाले अंशुमन राज में जज्बा इतना था कि उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की मुश्किल परीक्षा को क्रैक कर दिया. हालांकि पहले प्रयास में मिली रैंक से वह आईएएस अफसर नहीं बन सके. उन्हें आईआरएस में जाने का मौका मिला. लेकिन आईएएस बनने की चाहत में उन्होंने फिर से परीक्षा दी लेकिन दो प्रयासों में उनके हाथ निराशा लगी. दो बार फेल होने के बाद भी अंशुमन ने हार नहीं मानी और एक बार फिर परीक्षा देने का निर्णय लिया. अपने चौथे अटेम्प्ट में उन्होंने सारी जान फूंक दी और 107वीं रैंक लाकर अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा किया.
सही राणिनीति जरूरी
यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सलाह देते हुए अंशुमन राज कहते हैं कि जरूरी नहीं कि बड़े शहर में रहकर परीक्षा की तैयारी की जाए. गांव में रहकर भी परीक्षा को पास किया जा सकता है. आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए. इंटरनेट की मदद से आप परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं. अगर आप सही राणिनीति को फॉलो करेंगे तो जरूर सफल होंगे.
यह भी पढ़ें- IAS Success Story: बचपन में पिता को खोया, तंग हालातों में गुजरा जीवन और फिर बनीं आईएएस अफसर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI