IAS Ishwarya Ramanathan Success Story: यूपीएससी एग्जाम को क्रैक करना कोई आसान काम नहीं है. इस एग्जाम को पास करने में कड़ी मेहनत लगती है. कई बार तो सारे अत्तेम्प्ट्स समाप्त हो जाने के बाद भी उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलता नहीं मिलता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अधिकारी की कहानी बताएंगे जिन्होंने बेहद ही कम उम्र में यूपीएससी परीक्षा को दो बार क्रैक कर अपने आईएएस बनने के सपने को पूरा किया.


आज हम आपको बता रहे हैं आईएएस अधिकारी ईश्वर्या रामनाथन की कहानी. ईश्वर्या रामनाथन ने महज 24 वर्ष की उम्र में ही यूपीएससी एग्जाम को दो बार क्रैक किया. वह तमिलनाडु के तटीय इलाके कुड्डालोर से ताल्लुक रखती हैं. जहां अक्सर बाढ़, चक्रवात और भारी बारिश जैसी समस्याएं सामने आती रहती हैं. उनके पिता किसान हैं. वहीं, उनकी मां सरकारी नौकरी करती हैं.


अन्ना विश्वविद्यालय से की है पढ़ाई


ईश्वर्या रामनाथन शुरुआत से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई से की है. यहां से उन्होंने इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है. कॉलेज के समय से ही उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी, जिसके लिए उन्होंने कोचिंग की मदद भी ली थी. अपने पहले प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर दिया था. प्रथम प्रयास में उन्होंने 630वीं रैंक हासिल की थी. उनका चयन रेलवे अकाउंट्स सर्विस के लिए हुआ था.


24 की उम्र में दूसरी बार क्रैक की परीक्षा


लेकिन ईश्वर्या रामनाथन का लक्ष्य आईएएस अफसर बनने का था. जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने एक बार फिर परीक्षा दी और वर्ष 2019 में पूरे देश में 47 वीं रैंक प्राप्त की. जब उन्होंने दूसरी बार परीक्षा पास की तो उनकी उम्र 24 साल ही थी. खूबसूरती के मामले में भी उनका कोई जवाब नहीं है. ईश्वर्या रामनाथन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनके अच्छे खासे फोल्लोवेर्स भी हैं. उनकी छोटी बहन सुष्मिता रामनाथन भी आईपीएस अधिकारी हैं.


यह भी पढ़ें- Rajasthan BSER Results 2024: राजस्थान बोर्ड नतीजों को लेकर क्या है अपडेट, कब तक होंगे जारी, कैसा रहा था पिछले सालों का रिजल्ट?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI