UPSC Success Story: कोविड -19 की वेब में कई परिवार टूटे कई बिखरे. कई लोगों ने अपनों को खोया तो किसी का पूरा परिवार ही मानों उजड़ गया. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अफसर की कहानी बताएंगे जिन्होंने उस दौरान काम कर रहे सिविल सर्विस अधिकारियों से प्रेरणा ली और एमबीबीएस कर डॉक्टर बनने का सपना छोड़ा और यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. इस अफसर का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करना है. इसलिए डॉक्टरी लाइन छोड़कर आईएएस अफसर बन गए. हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी पवन दत्त की.


तमिलनाडु के तिरुपति जिले के रहने वाले आईएएस पवन दत्त के पिता वेंकटेश्वरलु अन्नमया में एलआईसी इंडिया के लिए काम करते हैं. वहीं, पवन की मां एक शिक्षक हैं. पवन बचपन से डॉक्टर बनना चाहते थे. वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे.  हैदराबाद से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने  तिरुपति में स्थित एक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया और यहां एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है. लेकिन जब कोरोना महामारी ने पैर पसारे तो उन्होंने प्रशासनिक प्रबंधन देखे और उन्हें आईएएस अधिकारी बनने की ठानी.


कैसे की तैयारी


फिर क्या था पवन ने अपनी राह बदली और आईएएस अफसरों से प्रेरणा लेकर सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. जब उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी शुरू की थी तब परीक्षा में ज्यादा समय हिन् था. ऐसे में उन्होंने कोई खास रणनीति बनने की जगह बेसिक्स को क्लियर करने का मन बनाया और पढ़ाई में जुट गए. वह बताते हैं कि प्रिलिम्स परीक्षा के लिए उन्होंने बेसिक्स क्लियर किए थे, जिनका उन्होंने रिवीजन भी किया था. फिर मेंस परीक्षा के लिए उन्होंने करंट अफेयर्स के लिए छोटे-छोटे नोट्स तैयार किए. इसके अलावा उन्होंने लिखने की स्पीड पर फोकस किया.


पहले अटेम्प्ट में परीक्षा पास


ऑप्शनल विषय के लिए उन्होंने कोचिंग की मदद ली साथ ही मॉक इंटरव्यू भी दिए. इंटरव्यू के दौरान उनसे उनके फील्ड से जुड़े ही सवाल पूछे गए. जिनका उन्होंने सूझबूझ के साथ उत्तर भी दिया. अपने पहले ही प्रयास में पवन ने 22वीं रैंक लेकर अपने परिवार का नाम रोशन किया. पवन ने यूपीएससी की तैयारी के दौरान कई बार इमोशनल ब्रेकडाउन का सामना किया, लेकिन उन्होंने हर बार चुनौतियों का सामना किया. वह यूपीएससी की तैयारी करने वालों को सलाह देते हैं कि वे बेसिक्स पर टिके रहें और परीक्षा को बहुत बड़ा मानकर तनाव न बढ़ाएं. जितना हो सके अभ्यास करें.


यह भी पढ़ें- SSC CGL Tier 1 Exam: इस दिन से शुरू होंगे एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम, यहां देखें नोटिस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI