(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IAS Success Story: 5 बार मिली असफलता के बाद भी प्रियंका ने नहीं मानी हार, सेलिब्रिटी से नहीं हैं कम
IAS Priyanka Goel Success Story: आईएएस अफसर प्रियंका गोयल अभ्यर्थियों को खुद के नोट्स तैयार करने की सलाह देती हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर यूपीएससी में सफलता प्राप्त की.
IAS Priyanka Goel: कहते हैं ना अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हे उससे मिलाने में लग जाती है. आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस अधिकारी की कहानी बताएंगे जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा में कई असफलता देखीं, लेकिन उन्हें इस परीक्षा को हर हाल में क्रैक करना था. हम बात कर रहे हैं आईएएस अफसर प्रियंका गोयल (IAS Priyanka Goel) की, आइए जानते हैं उनका सफरनामा...
दिल्ली की रहने वाली प्रियंका गोयल दिखने में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. उनकी कहानी भी बेहद इंस्पायरिंग है. प्रियंका ने अपने सफर के दौरान कई बार असफलता का मुँह देखा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. प्रियंका लगातार मेहनत करती रहीं और उन्हें परीक्षा में सफलता भी मिल गई.
चार प्रयासों में क्लियर नहीं हुआ था प्रीलिम्स
प्रियंका गोयल की पढ़ाई-लिखाई की बात की जाए तो वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव महाविद्यालय से पढ़ी हैं. यहां से उन्होंने बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की है. पांच प्रयासों में असफल होने के बाद उन्होंने अपने छठे प्रयास में ये एग्जाम क्रैक किया. परीक्षा में उन्होंने 369 रैंक प्राप्त की थी. अगर इससे पहले उनकी तरफ से दिए गए अटेम्प्ट की बात की जाए तो वह चार बार प्रीलिम्स एग्जाम भी पास नहीं कर पाई थीं. लेकिन उन्होंने खुद पर विश्वास रखा और दृढ़ इच्छा शक्ति के दम पर यूपीएससी परीक्षा पास की.
नोट्स तैयार करने की दी सलाह
आईएएस प्रियंका गोयल ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई समाप्त होने के तुंरत बाद ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. वह लगातार मेहनत करती रहीं. उन्होंने सभी विषयों पर अच्छी पकड़ बनाई. जिसका नतीजे ये हुआ कि उन्होंने यूपीएससी की कठिन परीक्षा को क्रैक कर लिया. वह उम्मीदवारों को खुद के नोट्स तैयार करने की सलाह देती हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर उनके ढ़ेर सारे फोल्लोवेर्स हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI