पिता ऑटो रिक्शा चालक, मां खेत में काम करने वाली, बेटा आईएएस, है न अपने आप में खास और प्रेरणादायक कहानी. हम बात कर रहे हैं एक होनहार की, जिस पर न तो घर की परिस्थियों का विपरीत असर पड़ा और न ही आर्थिक मजबूरी सफलता में आड़े आई. जी हां उन्हीं अंसार शेख की जो देश के सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारी बने थे.


अंसार शेख शुरू से ही होनहार छात्र रहे. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले अंसार ने 21 साल की उम्र में पहले ही अटैम्ट में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. अंसार ने परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 361 हासिल की. उनके पिता यूनुस शेख अहमद ऑटो रिक्शा चालक हैं. उन्होंने अपने बचपन से ही बेहद मेहनत की.


घर के हालात ऐसे थे कि उनका ज्यादा पढ़ पाना मुश्किल लगने लगा. एक बार स्थिति ऐसी बनी कि उनके पिता ने मजबूरी में उनका नाम स्कूल से कटवाना चाह पर मां ने अपने होनहार बेटे की पढाई और घर की आर्थिक हालत में कुछ सपोर्ट करने का मन बनाया. वह खेतों में काम करने लगीं. उन्होंने बेटे की पढ़ाई में ब्रेक नहीं आने दिया. मां के सपोर्ट और अपनी लगन से अंसार ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.


यह भी पढ़ें: तीन बार प्रीलिम्स में कटऑफ नहीं हुई क्रॉस, फिर चौथी बार में बन गए IFS टॉपर, पढ़िए सक्सेस स्टोरी


21 साल की छोटी उम्र में अंसार बन गए आईएएस


अंसार ने शुरुआत में ठान लिया था कि उन्हें आईएएस बनना है. इसके लिए उन्होंने विपरीत हालात में खूब पढ़ाई की और UPSC की परीक्षा में बैठे. कड़ी मेहनत का नतीजा सामने आया और किस्मत ने साथ दिया और उन्होंने पहले ही अटैम्ट यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. महाराष्ट्र के जालना जिले के शेल गांव से ताल्लुक रखने वाले अंसार ऑल इंडिया रैंक 361 प्राप्त की.


परिवार में शिक्षा किसी की प्राथमिकता नहीं थी


अंसार एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. बचपन से उन्होंने अपने परिवार की रोजी-रोटी कमाने के लिए बहुत मेहनत की है. वह ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे जहां शिक्षा कभी भी प्राथमिकता नहीं थी. परिवार का पेट भरना पहली प्राथमिकता थी. उन्होंने बचपन से ही अपने पिता को अपने परिवार के लिए कड़ी मेहनत करते देखा. उनकी मां परिवार का सपोर्ट करने के लिए खेत में काम करती थीं. हालात कैसे भी रहे हों अंसार ने पढ़ाई नहीं छोड़ी और एक दिन देश की सबसे कठिन यूपीएससी की परीक्षा पास करके दिखाई.


यह भी पढ़ें: अगले पांच सालों में इन सेक्टरों में आएंगी 17 करोड़ नौकरियां, जानिए कौन सी होंगी वो नौकरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI