IAS Success Story: गजब की सक्सेस स्टोरी... हायर एजुकेशन के लिए छोड़ा गांव, खराब अंग्रेजी के बावजूद बन गईं IAS अफसर
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सुरभि गौतम ने शानदार रैंक पाई. गांव के स्कूल से पढ़ने के चलते कॉलेज के शुरुआती दिनों में अंग्रेजी रोड़ा बनी लेकिन उस पर भी जीत हासिल की.
UPSC Success Story: गांव से हायर एजुकेशन के लिए शहर जाने वाली पहली लड़की बनीं. एक समय ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाती थीं. अंग्रेजी पर पकड़ अच्छी बनाने के लिए हार दिन अभ्यास किया. इन प्रयासों का ऐसा परिणाम हुआ कि ग्रेजुएशन के पहले सेमेस्टर में टॉप किया और अवॉर्ड जीता. लेकिन सफर यहीं नहीं रुका मेहनत लगातार जारी रखी और आईएएस अफसर बनीं. हम बात कर रहे हैं आईएएस सुरभि गौतम की.
मूलरूप से मध्य प्रदेश एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली सुरभि गौतम के पिता वकील हैं. वहीं, उनकी मां एक शिक्षिका हैं. सुरभि की पढ़ाई गांव के ही एक सरकारी स्कूल से हुई है. जिस स्कूल में वह पढ़ने जाती थीं वहां बुनियादी सुविधाओं की भी कमी थी. लेकिन सुरभि ने हार नहीं मानी और कुछ बड़ा करने की चाहत को लेकर आगे बढीं.
सुराभि गौतम शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी तेज थीं. जिसका नतीजा ये हुआ कि उन्होंने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में स्टेट टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई. 12वीं क्लास तक की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एग्जाम दिया और सफलता हासिल की. इसके बाद गांव की पहली लड़की बनीं जो हायर एजुकेशन के लिए शहर गई. सुरभि ने भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है.
विश्वविद्यालय में मिला पहला स्थान
गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने वाले सुरभि की अंग्रेजी में पकड़ ज्यादा अच्छी नहीं थी. जिसके चलते कॉलेज के शुरुआती दिनों में अंग्रेजी बोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिस वजह से उनका मजाक भी बना. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारने के जज्बे और लगातार प्रयास करते रहने के दृढ़ संकल्प ने अंग्रेजी पर पकड़ मजबूत बनाई. जिसके लिए हर दिन कम से कम 10 नए शब्द सीखे. इस प्रयास का नतीजा ये निकला कि सुरभि ने पहले सेमेस्टर में टॉप किया और कॉलेज चांसलर अवार्ड भी हासिल किया. बाद में उन्होंने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया.
सिविल सर्विस परीक्षा में पाई 50वीं रैंक
इंजीनियरिंग के बाद BARC में काम किया. साथ ही कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाई. वर्ष 2013 में सुरभि ने आईईएस एग्जाम में टॉप किया. फिर साल 2016 में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 50वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनीं.
यह भी पढ़ें- NEET PG परीक्षा को क्यों टालने की मांग कर रहे थे छात्र? जानें सुप्रीम कोर्ट में अब क्या दी गई थी दलील
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI