सेल्फ स्टडी के दम पर किसान के बेटे ने पास की UPSC परीक्षा, दी ये सलाह
Success Story: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अक्षय सलाह देते हैं कि लगातार प्रयास करते रहे. तैयारी के लिए सही राणिनीति अपनाना बेहद आवश्यक है.
![सेल्फ स्टडी के दम पर किसान के बेटे ने पास की UPSC परीक्षा, दी ये सलाह UPSC Success Story know Story of akshay verma AIR 817 सेल्फ स्टडी के दम पर किसान के बेटे ने पास की UPSC परीक्षा, दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/ac357ddb74841c33fc8e2bbffbd4109e1685081797607349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC Success Story: यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे जारी किए जाने के बाद लगातार सफल उम्मीदवारों की कहानियां सामने आ रही हैं. आज हम आपको एमपी के अभ्यर्थी की कहानी बताने जा रहे हैं. जो कि एक किसान के बेटे हैं और उनकी सफलता के बाद पूरे जिले में खुशी का माहौल है.
दरअसल, जनपद सीहोर के रहने वाले किसान ने बेटे अक्षय वर्मा ने सिविल सर्विस एग्जाम में 817 वीं रैंक प्राप्त की है. अक्षय ने ये कामयाबी ऑनलाइन और सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की है. उनकी सफलता के बाद बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया है. अक्षय की पढ़ाई सरकारी स्कूल और कॉलेज से हुई है. यूपीएससी की तैयारी के लिए अक्षय ने ऑनलाइन और सेल्फ स्टडी की है. वे सुबह उठकर योग व एक्सरसाइज करने के बाद पढ़ाई करते थे. उन्होंने इंटरनेट की मदद से सेल्फ स्टडी की. उन्होंने कुछ समय के लिए कोचिंग ज्वाइन की थी लेकिन अधिकतर पढ़ाई खुद से ही की.
अक्षय के पिता किसान हैं, वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हैं. अक्षय के पिता ने बताते हैं कि उनके बेटे ने कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई की है और सफलता हासिल की है. अक्षय की मेहनत का ही नतीजा है कि वह यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए हैं. उनकी सफलता के बाद पूरे गांव में जश्न का माहौल है.
मेहनत करना जरूरी
अक्षय ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए हर दिन करीब 8 से 10 घंटे पढ़ाई की. अक्षय ने बताया उन्हें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए उनके अभिभावकों ने प्रोत्साहित किया. शुरू में कठिनाई का सामना करना पड़ा लेकिन फिर सब कुछ ठीक हो गया. वह उम्मीदवारों से कहते हैं कि आपने जो सोचा उसे जरूर प्राप्त करेंगे. लेकिन सफलता पाने के लिए मेहनत करना जरूरी है. उम्मीदवारों को सलाह दी कि मेहनत करते रहें एक दिन सफलता जरूर मिलेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)