IAS Success Story: अगर आप किसी बात को लेकर दृढ प्रतिज्ञा कर लें तो कोई भी काम आपके लिए मुश्किल नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला आईएएस अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने बेहद कम ऐज में ही यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर अपनी अलग ही पहचान बनाई है. यूपीएससी एग्जाम को क्लियर कर पाना आसान नहीं माना जाता है. हर साल एग्जाम के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी इस एग्जाम में सफल हो पाते हैं.


आज हम आपको आईएएस अधिकारी चंद्रज्योति सिंह की सफलता की कहानी बताएंगे. आईएएस चंद्रज्योति ने अपने पहले ही एटेम्पट में यूपीएससी एग्जाम को क्लियर किया था. जब उन्होंने इस परीक्षा को पास किया था तब उनकी उम्र केवल 22 वर्ष थी. उन्होंने इस परीक्षा में 28वीं रैंक प्राप्त की थी. आईएएस चंद्रज्योति ने बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी.


कहां से की पढ़ाई


चंद्रज्योति 10वीं की क्लास की पढ़ाई एपीजे स्कूल, जालंधर से की है. 10 वीं क्लास में उन्होंने 10 सीजीपीए प्राप्त किया था जबकि 12वीं क्लास भवन विद्यालय, चंडीगढ़ से की. 12वीं की परीक्षा में उन्होंने 95.4 फीसदी नंबर हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री में और राजनीति विज्ञान में ड्यूल डिग्री प्राप्त की. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने 1 वर्ष का ब्रेक लिया और यूपीएससी एग्जाम को क्लियर करने की तैयारी में जुट गईं. तैयारी की शुरुआत में वह केवल 6-7 घंटे पढ़ा करती थीं. इस दौरान उन्होंने जीके मजबूत करने पर फोकस किया.


पहले प्रयास में एग्जाम क्रैक


स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद चंद्रज्योति सिंह ने 1 साल का ब्रेक लिया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने करंट अफेयर्स और जीके की पढ़ाई पर फोकस किया. शुरुआती दिनों में वह 6-8 घंटे पढ़ाई करती थीं. इसके साथ-साथ उन्होंने टेस्ट की भी जमकर प्रैक्टिस की. इसके बाद वह यूपीएससी परीक्षा में बैठीं और पहले ही प्रयास में एग्जाम को क्रैक कर सबके सामने मिसाल भी पेश की.


यह भी पढ़ें: दिल्ली से लेकर राजस्थान तक, यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI