IAS Gandharva Rathore Success Story: अगर किसी काम को करने की ललक हो तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है. देश ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी क्लियर करने वाले उम्मीदवार भी इसी बात को साबित करते हैं. इस एग्जाम में सफल हो पाना कोई आसान काम नहीं होता है. परीक्षा के लिए देश भर के लाखों उम्मीदवार तैयारी करते हैं लेकिन चंद ही अभ्यर्थी यूपीएससी एग्जाम को क्रैक कर पाते हैं. आज हम आपको यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली गंधर्व राठौर की कहानी बताएंगे. जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इस परीक्षा में सफलता पाई.


आईएएस अधिकारी गंधर्व राठौर 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. वह राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी जयपुर से पूरी की है. उन्होंने वर्ष 2013 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज फॉर कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरी की है. साल 2015 में उन्होंने अपनी पीजी की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी. साल 2016 में गंधर्व राठौर ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी एग्जाम पास की. इस एग्जाम में उन्होंने 93वीं रैंक प्राप्त की थी.


कैसे की तैयारी


यूपीएससी के पहले प्रयास में वह दो से तीन अंकों से चूक गई थीं. लेकिन अगले प्रयास में उन्होंने जी-जान से मेहनत की और सफलता भी हासिल की. परीक्षा क्रैक करने के लिए उन्होंने कोचिंग का भी सहारा नहीं लिया. मगर उन्होंने कोचिंग और बुक स्टोर्स से नोट्स हासिल किए थे. जिसके बाद उन्होंने तैयारी शुरू कर दी. आईएएस गंधर्व राठौर ने बताया कि उन्होंने अपना काफी अधिक समय मुख्य परीक्षा की तैयारी में लगाती थीं.


हॉबी को करें फॉलो


गंधर्व राठौर बताती हैं कि उन्होंने पहले मेन्स और फिर प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी की थी. वह उम्मीदवारों को सलाह देती हैं कि उन्होंने प्रेजेंटेशन स्किल, कम्युनिकेशन स्किल आदि पर फोकस करना चाहिए. उम्मीदवारों को अपनी हॉबी को जरूर फॉलो करना चाहिए.


यह भी पढ़ें- DU Recruitment 2024: नॉन-टीचिंग पदों पर चल रही है भर्ती, नोट करें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक जरूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI