नक्सलवादी उनका नाम सुनते ही थर-थर कांपने लगते हैं. बॉलीवुड के कलाकार भी उनकी तारीफ करते हैं. यूपीएससी एग्जाम में दो बार नाकामी हाथ लगी. लेकिन आंखों में सपना था कि बड़ा अफसर बनना है इसलिए जी-जान से तैयारी जारी रखी और आखिर में अधिकारी बनीं. ये कहानी तेज तर्रार खूबसूरत महिला आईपीएस अफसर की है जो आज देश के लाखों युवाओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं. ये कहानी है आईपीएस अंकिता शर्मा की.


यूपीएससी परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा को पास करने के लिए न सिर्फ मेहनत बल्कि धैर्य और हार न मानने का जज्बा भी बहुत जरूरी है. छत्तीसगढ़ की बेटी अंकिता शर्मा इस बात की जीती जागती मिसाल हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में दो बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में 203वीं रैंक हासिल कर छत्तीसगढ़ कैडर की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बन गईं.


दुर्ग जिले की रहने वाली अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एमबीए किया और फिर सिविल सेवा की तैयारी में जुट गईं. दिल्ली में कुछ समय तैयारी करने के बाद वह वापस अपने घर लौट आईं और वहीं से परीक्षा की तैयारी जारी रखी.


यूपीएससी में मिली ये रैंक


यूपीएससी परीक्षा में उनके पहले दो प्रयास असफल रहे. पहले प्रयास में वह मेन्स में 15 नंबर से चूक गईं और दूसरे प्रयास में प्रीलिम्स ही क्लियर नहीं कर पाईं. लेकिन इन असफलताओं ने उनका हौसला नहीं तोड़ा. उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम किया और तीसरे प्रयास में जबरदस्त सफलता हासिल की. 2018 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 1035 अंकों के साथ 203 वीं रैंक हासिल की. उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर में आईपीएस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया.

लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा


छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अंकिता शर्मा ने नक्सलवाद के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए हैं. उनकी बहादुरी के किस्से देशभर में मशहूर हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी उनकी प्रशंसक हैं. अंकिता शर्मा किरण बेदी को अपना रोल मॉडल मानती हैं. अंकिता शर्मा की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणादायी है. आईपीएस अंकिता शर्मा की सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. अंकिता की सक्सेस स्टोरी साबित करती है कि लगन और मेहनत से हर मुश्किल काम को आसान बनाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- SSB: किन देशों से लगने वाले बॉर्डर पर तैनात रहते हैं SSB जवान? कौन होता है सबसे बड़ा अधिकारी, जानिए


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI