IPS Mohita Sharma Success Story: आज हम आपको एक ऐसी महिला अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं. जिन्होंने कई बार यूपीएससी एग्जाम में असफलता का सामना किया. लेकिन अपने आखिरी एटेम्पट में एग्जाम क्रैक करने के लिए उन्होंने जी-जान लगा दी और वह अधिकारी बन गईं. ये कहानी है हिमाचल प्रदेश की बेटी मोहिता शर्मा की.


मोहिता ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों तो बड़ी से बड़ी मुश्किलों को मात देकर सफलता हासिल की जा सकती है. यूपीएससी की परीक्षा में कई बार असफल होने के बावजूद मोहिता ने हार नहीं मानी और आखिरकार 262वीं रैंक लाकर आईपीएस अफसर बनीं.


यह भी पढ़ें- Special Forces: ये हैं भारत की स्पेशल फोर्सेज, जिनके नाम से थर-थर कांपते हैं दुश्मन, इनके बारे में क्या-क्या जानते हैं आप?


शुरुआत और शिक्षा


मोहिता शर्मा का जन्म हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हुआ था. लेकिन, बाद में वे अपने माता-पिता के साथ दिल्ली चली गईं. उनके पिता एक मारुति कंपनी में काम करते थे, जबकि उनकी मां गृहिणी थीं. मोहिता ने दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद, उन्होंने भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री प्राप्त की.


यह भी पढ़ें- NSG Commando: ​कैसे बनते हैं NSG कमांडो? कितनी मिलती है सैलरी, क्या कोई भी कर सकता है ज्वाइन


UPSC परीक्षा की तैयारी


ग्रेजुएशन के बाद मोहिता ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की. पहले और दूसरे प्रयास में असफलता के बावजूद मोहिता ने हार मानने का नाम नहीं लिया. तीसरे और चौथे प्रयास में भी उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन वे अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहीं. अंततः, पांचवे प्रयास में मोहिता ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और 262वीं रैंक हासिल की, जिससे वे आईपीएस अफसर बन गईं. मोहिता की यह सफलता उनके अडिग जज्बे और संघर्ष का परिणाम है. वे लड़कियों के लिए एक प्रेरणा की मिसाल बन गई हैं. उनकी मेहनत और निष्ठा ने उन्हें समाज में अलग पहचान दिलाई है.


केबीसी में जीत


आईपीएस अफसर बनने के बाद मोहिता ने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी भाग लिया और 1 करोड़ रुपये की धनराशि जीतने में सफल रहीं. उनके ज्ञान और प्रतिभा को देखकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उनकी तारीफ की. मोहिता शर्मा की यह कहानी यह दर्शाती है कि सच्ची मेहनत और विश्वास से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. उनकी सफलता हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है.


यह भी पढ़ें- लटक सकता है कनाडा में पढ़ाई का सपना, इस साल स्टडी वीजा अप्रूवल में कमी आने का अंदेशा, ये कहती है रिपोर्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI