UPSC Success Story: कई बार असफलताओं का किया सामना, लेकिन जज्बे ने बना दिया बड़ा अफसर
आज हम आपको एक ऐसी महिला अफसर की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं. जिसने 6 बार यूपीएससी परीक्षा दी और आखिर में IFS बनीं.
संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी परीक्षा पास कर अधिकारी बनने का सपना न जाने कितने अभ्यर्थी देखते हैं. इसके लिए जी जान से तैयारी करते हैं, लेकिन यह सपना सबका साकार नहीं होता, कड़ी मेहनत निरंतर के साथ धैर्य उनको सही दिशा में आगे बढ़ता है और सफलता दिलाता है.आज हम आपको महाराष्ट्र के लातूर की ऐसी ही एक महिला अधिकारी प्रतीक्षा की कहानी बताने जा रहे हैं जो यूपीएससी की परीक्षा में कई बार असफल हुई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वह यूपीएससी की भारतीय वन सेवा परीक्षा में सफल हुई. प्रतीक्षा ने आईएफएस अधिकारी बनकर अपना सपना साकार किया.
महाराष्ट्र के लातूर की रहने वाली प्रतीक्षा के घर पढ़ाई लिखाई का अच्छा माहौल था. कक्षा 12 तक की पढ़ाई उन्होंने लातूर से की. इसके बाद पुणे के कॉलेज आफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया.बीटैक बीटेक करने के बाद भी उन्होंने नौकरी नहीं की प्रतीक्षा ने सिविल सर्विसेज की तैयारी करना उचित समझा और वह इसके लिए जुट गई.
यह भी पढ़ें- Indian Railway Exam Tips: रेलवे में नौकरी पाने के लिए कैसे करें तैयारी! आज ही से फॉलो कर लें ये टिप्स
केवल इतने नंबर से नहीं हुआ सलेक्शन
प्रतीक्षा ने यूपीएससी की परीक्षा देने की शुरुआत 2015 में की थी जिसमें वह सफल नहीं हुई. इसके बाद 2016-2017 की परीक्षा में भी सफलता उनसे दूर रही. 2018 की यूपीएससी परीक्षा पास करने में तो वह सफल रही लेकिन चार नंबरों से उनका सलेक्शन नहीं हो पाया इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.फिर उन्होंने 2019 में परीक्षा दी.
3 साल का लिया ब्रेक
असफलताओं के बीच 2018 में उन्होंने राज्य वन सेवा में जाने की सोच बनाई. 2018 में महाराष्ट्र राज्य वन परीक्षा दी जिसमें उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता मिल गई. 2019 में उन्होंने उन्हें कोयंबटूर की सेंट्रल एकेडमी फॉर स्टेट फॉरेस्ट सर्विस में 2 साल की ट्रेनिंग को भेजा गया.उन्होंने फिर 3 साल का ब्रेक लेकर यूपीएससी की तैयारी की.
यह भी पढ़ें- कौन थे पूरी दुनिया जीतने का सपना रखने वाले सिकंदर द ग्रेट के गुरु
डॉक्टर ने दी ये सलाह
2019 में प्रतीक्षा को यूपीएससी की भारतीय वन सेवा आईएफएस की परीक्षा देनी थी परीक्षा में होने प्रीलिम्स पास कर लिया लेकिन मेंस के समय में वह बीमार पड़ गई उन्हें डेंगू हो गया डॉक्टर ने आराम की सलाह दी वहीं घर वालों ने परीक्षा छोड़ देने को कहा लेकिन वह किसी की नहीं मानी. उन्होंने मेंस परीक्षा दी परीक्षा में उन्हें सफलता तो मिली वह इंटरव्यू तक भी पहुंचीं लेकिन फाइनल लिस्ट में सेलेक्ट नहीं हो पाई.
मिली दूसरी रैंक
महाराष्ट्र वन सेवा की ट्रेनिंग करते हुए प्रतीक्षा यूपीएससी आईएफएस की तैयारी करती रहीं. 2023 की यूपीएससी परीक्षा में प्रतीक्षा दूसरी रैंक प्राप्त कर आईएफएस अधिकारी बनीं.
यह भी पढ़ें- ये है देश का सबसे पहला मेडिकल कॉलेज, नाम सुनते ही हैरत में पड़ जाएंगे आप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI