IPS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन और मजबूत दृढ़ इच्छा शक्ति की जरूरत है. इस परीक्षा को क्लियर कने के लिए अभ्यर्थी को दिन में कम से कम 12 घंटे पढ़ाई करने के लिए कहा जाता है. त्रिपुरा कैडर की आईपीएस ऑफिसर लकी चौहान (Lucky Chauhan) का नाम उन अभ्यर्थियों में आता है. जिन्होंने नौकरी के साथ यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी की. लकी चौहान के लिए एक मिसाल हैं, कैसे नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी की जा सकती है.
 
लकी मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr) की निवासी हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा में हुआ था. लकी के पिता रोहताश सिंह चौहान (Rohtash Singh) प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, जबकि मां सुमन लता शिक्षक हैं. लकी के पिता का कहना है कि वह शुरू से ही पढ़ाई में तेज थीं. उन्होंने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की है. जिसके बाद इंग्लिश लिटरेचर और हिस्ट्री (English Literature and History) में ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन के बाद लकी की सरकारी नौकरी लग गई. लकी ने केंद्रीय मंत्रालय में असिस्टेंट वेलफेयर एडमिनिस्ट्रेटर पद पर ज्वॉइन किया. लेकिन उनका सपना आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बनने का था. जिसके लिए उन्होंने नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी की.


UPSC Interview Tricky Questions: दुनिया में सबसे अधिक सैलरी देने वाले देशों के नाम क्या हैं?  


पूरा किया सपना
जानकारी के अनुसार नर्सरी क्लास (Nursery) में लकी को एक प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त हुआ था. जिसके लिए उन्हें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक (DM & SP) द्वारा पुरस्कार दिया गया था. लकी के पिता ने उनसे कहा था कि तुम्हें भी बड़ा अधिकारी बनना है. इस लक्ष्य को लेकर वह आगे बढ़ी और अपने सपने को पूरा करने के लिए लकी ने नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की. 2012 की यूपीएससी परीक्षा में लकी ने ऑल इंडिया में 246 रैंक हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने अपना सपना पूरा किया.


PCS All Details : स्टेट पीसीएस का कर रहें तैयारी तो यहां मिलेगा सभी सवालों का जवाब, पोस्ट से लेकर सैलरी तक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI