बनना चाहते हैं आईएएस अफसर तो ये खबर आएगी आपके काम
अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके बेहद काम आएगी.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इसके बाद भी प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को देश के सबसे प्रतिष्ठित पदों पर काम करने का अवसर प्राप्त होता है. यूपीएससी के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं को पास करने के बाद ही चयनित उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस या आईएफएस ऑफिसर बनते हैं.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी विषय ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की कम से कम 21 साल उम्र होनी चाहिए. यूपीएससी की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना विषय चुनना होता है. विषय चुनते समय अभ्यर्थी ध्यान रखें कि विषय वही चुनें, जिसमें आपको पढ़ाई करना अभ्यर्थी के लिए सरल हो.
ये है प्रक्रिया
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के इस एग्जाम को पास करने के लिए अभ्यर्थी को तीन चरण पास करने होते हैं. इसमें सबसे पहले प्रीलिमिनरी परीक्षा को पास करना पड़ता है. इसके बाद मेंस परीक्षा और उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. परीक्षा में रैंकिंग का निर्णय अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर किया जाता है. जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को आईएएस, आईपीएस या आईएफएस रैंक प्रदान की जाती है. टॉप की रैंक वालों को आईएएस मिलता है, लेकिन कई बार टॉप रैंक पाने वालों का रेफरेंस आईपीएस या आईआरएस होता है. जिसके चलते कम रैंक वालों को भी आईएएस की पोस्ट मिल जाती है. ये प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाती है.
आज 2 बजे जारी किए जाएंगे UPTET के परिणाम, इतने प्रतिशत उम्मीदवारों ने पिछले वर्ष की थी परीक्षा पास
यूपीटीईटी 2021 के परिणाम आज किए जाएंगे घोषित, यहां देख सकेंगे नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI