IAS Preparation Tips: अगर आप यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) क्लियर कर आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम आने वाली है. आईएएस (IAS) बनने के लिए उम्मीदवार को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार सिविल सेवा परीक्षा से गुजरना पड़ता है. जिसके लिए हर साल लाखों की संख्या में युवा आवेदन करते हैं, लेकिन कुछ ही इसमें सफलता पा पाते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए खास प्लानिंग के जरिए पास किया जा सकता है. जिसकी आज हम बात करेंगे.


सबसे पहले जो उम्मीदवार आईएएस (IAS) बनने का सपना देख रहा है. वह तैयारी शुरू करने से पहले, परीक्षा के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयारी कर लें. साथ ही उम्मीदवार अपना लक्ष्य निर्धारित करें और प्रभावी ढंग से उसे पाने के लिए जुट जाएं. यदि उम्मीदवार नौकरी नहीं छोड़ सकते हैं, तो वह यह विश्लेषण करें कि पढ़ाई के लिए समय कैसे दे सकेंगे. फिर उसी के अनुसार वह योजना तैयार करें. आज इंटरनेट की मदद से परीक्षा की तैयारी और नौकरी दोनों को आसानी से संतुलित करना संभव है. उम्मीदवार आईएएस अधिकारी बनने के लिए एक टाइम टेबल तैयार करें. साथ ही यूपीएससी के सिलेबस (UPSC Syllabus) को समझें. सिलेबस को समझने के बाद उम्मीदवार रिलेवेंट स्टडी मटेरियल चुने और विषयों को प्राथमिकता दें.


अपडेट रहने की आवश्यकता
जो उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह ध्यान दें की इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको हर तरह से अपडेट रहने की आवश्यकता है. इसलिए उम्मीदवार प्रत्येक दिन अखबार पढ़े. इससे आप देश और दुनिया की खबरों से जुड़े रहेंगे और आपका सामान्य ज्ञान भी बेहतर होगा. उम्मीदवार तैयारी करने के लिए छोटे-छोटे नोट्स बना लें, इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा उम्मीदवार जवाब लिखने की आदत डालें, जिससे परीक्षा में आपकी स्पीड अच्छी रहेगी. साथ ही वह पिछले सालो के प्रश्न पत्र सॉल्व करें, जिससे परीक्षा के पैटर्न का अंदाजा लग सके. उम्मीदवार अधिक से अधिक संख्या में मॉक टेस्ट (Mock Test) देने का प्रयास करें और रिवीजन पर भी फोकस रखें.


​​JEE Main 2022 Registration: ​​एनटीए ने फिर से खोली जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो, जल्द करें आवेदन


JEE Main Result 2022: जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI