UPSC IRMSE 2023: 2023 में भारतीय रेलवे में जो व्यक्ति जॉब करना चाहते हैं उनके लिए ये खबर बेहद काम की है. अब से रेलवे प्रबंधन सेवा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग करेगा. इस बात की पुष्टि रेल मंत्रालय की ओर से की गई है. आइआरएमएसई यानी रेलवे प्रबंधन सेवा परीक्षा दो चरणों में होगी. सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. इसके बाद मेन टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
रेलवे प्रबंधन सेवा परीक्षा के पहले चरण में सभी अभ्यर्थियों को सिविल सेवा की ओर से आयोजित की जाने वाली प्री एग्जाम में शामिल होना होगा. उसके बाद दूसरे चरण की मुख्य लिखित परीक्षा के लिए तैयार रहना होगा. सब्जेक्टिव टाइप के चार पेपर होंगे. इनमें दो क्वालीफाइंग पेपर होंगे जिनके अंक 300 निर्धारित किए गए हैं. इन पेपर में अभ्यर्थी की ओर से चुनी गई भारतीय भाषा में से एक भाषा के पेपर-1 और अंग्रेजी भाषा का पेपर-बी के रूप में शामिल होगा. वहीं, ऑब्जेक्टिव टाइप विषयों के 250 नंबरों के दो पेपर होंगे. इसके अलावा 100 अंकों का इंटरव्यू भी लिया जाएगा. इस एग्जाम का सिलेबस सिविल सेवा परीक्षा के जैसा ही होगा.
अगर आयु सेवा और श्रेणियों की बात करें तो उनमें भी सिविल सेवा परीक्षा की तरह ही समानता है. यूपीएससी योग्यता के क्रम में चार विषयों के सुझाव के साथ उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर घोषणा करेगा. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई को किया जाना है. वहीं, मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितम्बर 2023 को किया जाएगा. जबकि उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए 1 से 21 फरवरी के बीच आवेदन कर सकेंगे.
ये हैं ऑब्जेक्टिव सब्जेक्ट
- सिविल इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- कामर्स एंड अकाउंटेंसी
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को इंजीनियरिंग,वाणिज्य या चार्टेड एकाउंटेंसी में ग्रेजुएट होना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
MANIT Recruitment 2022: फार्मासिस्ट सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, इस पते पर भेजें आवेदन पत्र
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI