UPSC Interview 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कल एक स्टेटमेंट में कहा कि पीटी टेस्ट के कैंडिडेट्स को इस बार साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आने-जाने का लोएस्ट एयर फेयर दिया जाएगा. दरअसल साल 2019 के बचे कैंडिडेट्स के साक्षात्कार 20 से 30 जुलाई के मध्य आयोजित हो रहे हैं. इस समय कोरोना की वजह से ट्रेन यातायात अभी भी सुचारू रूप से आरंभ नहीं हुआ है. इस कारण से इस बार अधिकतर कैंडिडेट्स पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए हवाई यात्रा के ही भरोसे थे. ऐसे में कमीशन ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कैंडिडेट्स को यह सहूलियत दी है कि उन्हें आने-जाने का हवाई किराया दिया   जाएगा. हालांकि यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि कैंडिडेट्स को अपने रूट का सबसे कम किराया दिया जाएगा, जिसे लोएस्ट एयर फेयर कहते हैं.


लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाये थे पूरे साक्षात्कार–


साल 2019 के सिविल सर्विसेस के साक्षात्कार जिस समय चल रहे थे उसी समय केंद्र सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया था. ऐसे में मार्च महीने में हो रहे ये साक्षात्कार बीच में ही रोकने पड़े थे. इंटरव्यू के लिए चुने गए 2304 कैंडिडेट्स में से 624 कैंडिडेट्स का साक्षात्कार नहीं हो पाया था. यही साक्षात्कार अब 20 से 30 जुलाई के मध्य आयोजित कराए जा रहे हैं. यही नहीं यूपीएससी ने सभी राज्य सरकारों से आग्रह भी किया है कि साक्षात्कार के लिए इन कैंडिडेट्स को आवश्यक स्थान पर आने-जाने की छूट दी जाए. भले वह स्थान कंटेनमेंट ज़ोन के अंतर्गत आता हो, उन्हें प्रवेश या निकास से रोका न जाए. कुल मिलाकर उन्हें साक्षात्कार में उपस्थित होने दिया जाए. साथ ही यूपीएससी से मिले लेटर को परमीशन लेटर के तौर पर देखा जाए.


कैंडिडेट्स और साक्षात्कारकर्ता की सेफ्टी का रखा जा रहा है पूरा ध्यान –


साक्षात्कार केंद्र पर पहुंचने के बाद कैंडिडेट्स को एक सील्ड किट दी जाएगी, जिसमें मास्क, सैनिटाइज़र, ग्लव्स आदि होंगे, जिनका प्रयोग कैंडिडेट को करना है. इसके साथ ही केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा और रूम के फ्लोर से लेकर फर्नीचर तक सबकुछ बार-बार सैनिटाइज किया जाएगा. चूंकि कमेटी में सामान्यतः उम्रदराज लोग ही होते हैं, इसलिए उनकी सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. सबको समुचित दूरी पर बैठाया जाएगा और वहां काम करने वाले स्टाफ को भी पूरी सावधानी रखने के लिए कहा जाएगा. जो भी गाइडलाइंस कैंडिडेट्स को फॉलो करनी है, उसके बारे में उन्हें पहले से सूचना दे दी गयी है.


सिविल सेवा परीक्षा के तीन चरण होते हैं, जिनमें से दो चरण प्री और मेन्स हो चुके हैं और अंतिम चरण यानी साक्षात्कार बाकी है. इसका रिजल्ट आने के बाद ही पक्का होगा कि किस कैंडिडेट को सेलेक्ट होने के बाद कौन सी सेवा मिलती है आईएएस, आईएफएस, आईपीएस या कुछ और. खैर इन तारीखों में पीटी में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स अपने एयर फेयर को रिम्बर्स करा सकते हैं.


IAS Interview में सफल होने के लिए रखें इन बातों का खास ध्यान

Sarkari Naukri LIVE Updates: यहां जानिए किन सरकारी विभागों में निकली हैं भर्तियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI