हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले प्रथम कौशिक ने UPSC 2017 एग्जाम में 5वां रैंक हासिल किया है. सिविल सर्विसेज के एग्जाम में एक बार कामयाबी हासिल नहीं करने के बाद प्रथम के लिए ये सफर काफी मुश्किल हो गया था. लेकिन प्रथम ने खुद पर विश्वास रखा और बड़ी कामयाबी हासिल की.
एबीपी न्यूज के खास प्रोग्राम टॉपर्स सम्मेलन में प्रथम ने अपने सफर के बारे में बताया है. प्रथम ने कहा, ''पहली बार मुझसे यह एग्जाम क्लियर नहीं हुआ था. मैं बहुत निराश हो गया था. मैंने एक महीना खुद को पढ़ाई से दूर किया और फिर दोबारा से तैयारी करने लगा.''
बहन बनी प्रेरणा
प्रथम ने बताया है कि उनकी कामयाबी में छोटी बहना का खूब साथ मिला. उन्होंने कहा, ''हर घर में ऐसा होता है कि बड़े होने के नाते आपके ऊपर दवाब रहता है. मैं अपनी बहन के लिए अच्छा उदाहरण बनना चाहता था. उसी की वजह से मुझे ये कामयाबी मिली.''
लंबी चलती है UPSC की तैयारी
प्रथम का कहना है, ''UPSC की तैयारी लंबी चलती है और आपको लगातार पढ़ाई करते रहना होता है. ऐसा नहीं हो सकता कि आप एक दिन पढ़ाई करें और फिर इसे छोड़ दें. प्री एग्जाम से लेकर मैन्स और इंटरव्यू तक लगाकार हर दिन आपको पढ़ाई करते रहना होता है. इस बीच हौसला बनाए रखना आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती रहता है.''
महिलाओं के लिए करना चाहते हैं काम
प्रथम ने बताया है, ''महिलाओं के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता है. जब आप अपना बेस्ट देते हैं तो आस-पास का माहौल अपने आप अच्छा बन जाता है. मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहता हूं. मेरे सामने बड़ी चुनौती है और इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयरा हूं.''
यहां सुनें प्रथम का पूरा इंटरव्यू:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI