UPSEE 2020: AKTU ने यूपीएसईई परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड किया जारी
Dr. APJ Abdul Kalam Technical University, लखनऊ ने UPSEE परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिये हैं, upsee.nic.in से करें डाउनलोड.
UPSEE 2020 Admit Card Released: डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने यूपीएसईई परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है upsee.nic.in. यह एडमिट कार्ड इस लिहाज से भी बहुत जरूरी है कि इसमें परीक्षा सेंटर, परीक्षा तारीख, रोल नंबर, कैंडिडेट की पर्सनल जानकारी जैसे नाम, फोटो, सिग्नेचर आदि सब दिया होगा. यही नहीं एडमिट कार्ड में परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइंस का भी उल्लेख होगा. इसलिए कैंडिडेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करके सभी जानकारियां समय से प्राप्त कर लें.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी upsee.nic.in पर जाना होगा.
- यहां देखें कि Download UPSEE Admit Card 2020 कहां लिखा है.
- लिंक मिलने पर उस पर क्लिक कर दें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपने सभी डिटेल्स डालने होंगे. डिटेल्स डालकर सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका यूपीएसईई परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.
अन्य जानकारियां –
उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम 2020 सितंबर महीने की 20 तारीख से आयोजित किया जाएगा. महामारी की वजह से ट्रैवल में लगाए गए प्रतिबंधों के कारण यह परीक्षा इस बार राज्य से बाहर भी कई स्थानों पर संपन्न कराई जाएगी. शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं तीन शिफ्टों में एमबीए, एमसीए जैसे सभी स्नातक, स्नातकोत्तर प्रवेशों के लिए आयोजित की जाएंगी. सुबह की शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक होगी जबकि दोपहर की शिफ्ट दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगी. शाम की पारी 3:45 बजे से शाम 6:15 बजे तक होगी. कोविड को लेकर जारी सभी गाइडलाइंस कैंडिडेट्स को फॉलो करनी हैं.
IAS Success Story: IIT से IAS तक, कुछ ऐसा रहा शाश्वत की जीत का यह सफर UPSC CSE प्री परीक्षा 2020 के कैंडिडेट्स के लिए मास्क पहनना हुआ अनिवार्यEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI