UPSEE 2020 के लिये अब कर सकते हैं 6 अप्रैल तक आवेदन
APJ Abdul Kalam Technical University, AKTU ने UPSEE 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 06 अप्रैल 2020 कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर
UPSEE Last Date To Apply Extended: एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, एकेटीयू जोकि उत्तर प्रदेश स्टेट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूपीएसईई) कंडक्ट कराती है, उसने इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पहले यूपीएसईई 2020 परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 30 मार्च किया गया था लेकिन अब इस तिथि में भी बदलाव कर दिया गया है. नई सूचना के अनुसार अब इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2020 कर दी गयी है.
ये है नया शेड्यूल –
नये शेड्यूल के हिसाब से उत्तर प्रदेश स्टेट इंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 के एडमिट कार्ड 27 अप्रैल 2020 को जारी होंगे और परीक्षा 10 मई 2020 के दिन प्रस्तावित है. हालांकि देश के वर्तमान हालातों को देखते हुए ऐसा बहुत हद तक संभव है कि इन तारीखों में फिर से बदलाव हो जाये. कोरोना वायरस और उसकी वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से इस समय परीक्षाएं करना लगभग असंभव है. इस बाबत अगर कोई भी नयी सूचना आती है तो उसके विषय में ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी पाई जा सकती है. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.upsee.nic.in.
ऐसे करें आवेदन –
उत्तर प्रदेश स्टेट इंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 के लिये आवेदन करने के लिये सबसे पहले यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट www.upsee.nic.in पर जायें. यहां पहुंचकर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, यूपीएसईई पंजीकरण प्रक्रिया / आवेदन पत्र 2020. ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जायेगा. अगर आप नये यूज़र हैं तो पहले खुद को रजिस्ट करें. इसके बाद अगले स्टेप में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र भर दें. बताये गये आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इतनी प्रक्रिया पूरी करते ही आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा. ताजा सूचनाओं के लिये नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI