UPSEE Counselling 2020: पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रकिया हुई आरंभ, पढ़ें पूरी खबर
Dr. APJ Abdul Kalam Technical University, Uttar Pradesh ने UPSEE काउंसलिंग 2020 राउंड वन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. जानें विस्तार से.
UPSEE Counselling 2020 Registration Process Begins: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 राउंड वन की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इस काउंसलिंग के लिए आवेदन आज से यानी 19 अक्टूबर से आरंभ हुए हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsee.nic.in. यहां से आप काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करा सकते हैं.
यह भी जान लें कि काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर है. डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से आरंभ हो जाएगी और 23 अक्टूबर को समाप्त भी हो जाएगी. इसके साथ ही राउंड वन के लिए च्वॉइस लॉक करने का कार्यक्रम 20 से 26 अक्टूबर 2020 के मध्य पूरा हो जाएगा.
पहली सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट 26 अक्टूबर को जारी होगा. कैंडिडेट्स अपने एलॉटमेंट को 26 से 29 अक्टूबर के मध्य पक्का कर सकते हैं. इस टाइम पीरियड में उन्हें फीस भरनी होगी ताकि उनकी सीट कंफर्म हो जाएं. आपकी जानकारी के लिए बता दें यूपीएसईई परीक्षा का रिजल्ट 15 अक्टूबर को घोषित हुआ था.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन –
- काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी upsee.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, Online Registration Round 1.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर New Registration नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां पूछे गए क्रेडेंशियल्स डालें.
- यूपीएसईई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें.
- अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपीज अपलोड करें.
- अगले स्टेप में जितनी बतायी गयी हो फीस भरें.
- अंत में सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही यूपीएसईई काउंसलिंग 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
CSIR UGC NET Exam 2020: एग्जाम सिटी में बदलाव के लिए फिर खुली एप्लीकेशन करेक्शन विंडो
Admissions 2020: DU School Of Open Learning में शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI