UPSEE 2020 की सांकेतिक परीक्षा तिथि आ गई है. यहां चेक करें
UPSEE या UPTU 2020 के लिए जिन्होंने आवेदन भरे हैं, उनके लिये यह जानकारी काम की साबित हो सकती है. पेपर की सांकेतिक तिथि 10 मई 2020 घोषित की गयी है

यूपीएससीईई जिसे यूपीटीयू अथवा एकेटीयू के नाम से भी जानते हैं का पुराना नाम था उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी. यूपीएससीईई एक स्टेट लेवल का एग्जाम है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन मिलता है. बीटेक, बी फार्मा, एमसीए आदि कुछ ऐसे ही कोर्स हैं. जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं, एग्जाम की डेट आ गयी है, आगे हम इस एग्जाम के विषय में बाकी डिटेल्स आपसे साझा करेंगे.
यूपीएसईई यानी उत्तर प्रदेश स्टेट इंट्रेंस एग्जामिनेशन जोकि अब्दुल कलाम उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आता है, के संदर्भ में सभी जरूरी तिथियों की सूची इस प्रकार है.
आवेदन के लिये अप्लीकेशन फॉर्म मिलना जनवरी के चौथे हफ्ते से शुरू होगा. पूरी तरह से भरे हुए आवेदन फॉर्म मार्च महीने के आखिरी हफ्ते तक जमा किये जा सकेंगे. फीस जमा करने की आखिरी तारीख अप्रैल के पहले हफ्ते की होगी और अप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए विंडो खुली रहेगी मार्च के आखिरी हफ्ते तक. एडमिट कार्ड्स के लिए अनुमान है कि वे अप्रैल के चौथे हफ्ते तक आ जाएंगे और एग्जाम होगा 10 मई 2020 को.
जैसा की आप देख सकते हैं, पेपर की डेट के अलावा अभी कोई भी तारीख तय नहीं है. सबके विषय में एकदम सटीक जानकारी के लिए यूपीएसईई की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. वेबसाइट का एड्रेस है upsee.nic.in
यह याद रहे कि आवेदन केवल आनलाइन ही किये जा सकते हैं. ऐसी उम्मीद है कि इस पेपर का परिणाम जून के पहले हफ्ते में आ जाएगा. इसके बाद शुरू होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया जो चार राउंड में जून 2020 से जुलाई 2020 के मध्य होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

