UPSEE Seat Allotment Result 2020 To Be Declared Today: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी आज यूपीएसईई परीक्षा 2020 का पहला सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट डिक्लेयर करेगी. एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – upsee.nic.in. उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 की काउंसलिंग 19 से 22 अक्टूबर 2020 के मध्य शेड्यूल थी.


यूपीएसईई काउंसलिंग शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार सीट एलॉटमेंट कुल छः राउंड्स में होगा और 05 दिसंबर 2020 तक चलेगा. सेकेंड सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट 05 नवंबर को घोषित किया जाएगा. इसी प्रकार तीसरी, चौथी, पांचवी और छटवीं सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट क्रमशः 13 नवंबर, 18 नवंबर, 30 नवंबर और 05 दिसंबर 2020 को डिक्लेयर किया जाएगा.


उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन उत्तर प्रदेश के 755 इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट कॉलेजेस में एडमिशन के लिए होता है. विस्तार से जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


 


कैसे चेक करें यूपीएसईई सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2020 –




  • यपीएसईई सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2020 देखने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, सीट एलॉटमेंट रिजल्ट्स.

  • इतना करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • इस नये पेज पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और लॉगइन करें.

  • इतना करते ही यूपीएसईई का पहला सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 2020 आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.


 


अन्य जानकारियां –


रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स को अपनी सीट ब्लॉक करनी होंगी. ऐसा करने के लिए उन्हें एक तय तारीख के पहले फीस भरनी होगी. आज घोषित रिजल्ट की सीट्स फ्रीज करने के लिए कैंडिडेट्स 26 से 29 अक्टूबर 2020 के मध्य फीस जमा कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है. एक बार सीट एलॉट होने के बाद उसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता. सीट एलॉटमेंट मेरिट के आधार पर होगा और जिस कैटेगरी में जितनी सीट्स उपलब्ध होंगी, उसी के अनुसार एलॉटमेंट होगा. एक बार फीस भरने के बाद किसी भी हाल में वापस नहीं होगी भले कैंडिडेट एडमिशन ले या न ले.


 

IGNOU जून TEE रिजल्ट 2020 घोषित, ignou.ac.in पर करें चेक

IAS Success Story: IIT Bombay से निकलकर UPSC टॉपर बनने तक, पांच साल लंबा रहा वरुण रेड्डी का सफर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI