Uttar Pradesh TGT Science and English Interview 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 विज्ञान और अंग्रेजी विषय के इंटरव्यू एक बार फिर स्थगित कर दिया है. ये इंटरव्यू अगले 15 दिनों के लिए स्थगित किये गये हैं. यूपीएसईएसएसबी के उप सचिव नवल किशोर ने एक नोटिस जारी कर यह सूचना दी. जारी सूचना के मुताबिक़ 15 दिन बाद लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने के बाद रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया जायेगा.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की 12 जून को एक बैठक हुई. जिसमें लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की स्थिति का आंकलन, यातायात के साधनों के संचालन एवं अन्य पहलुओं पर विचार किया गया और यह पाया गया कि मौजूदा समय में जो स्थितियां हैं. उनके चलते सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साक्षात्कार को फिर से शुरू नहीं किया जा सकता.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा 8 व 9 मार्च 2019 को कराई थी. तथा मार्च 2020 में टीजीटी विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साक्षात्कार चल रहे थे. परन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने के कारण 20 मार्च 2020 को एक नोटिस जारी कर 23 मार्च से 5 अप्रैल 2020 तक प्रस्तावित साक्षात्कार परीक्षा स्थगित कर दिया था.
आपको बतादें कि साइंस और इंग्लिश विषय के अलावा टीजीटी हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और कला विषयों का पूरा साक्षात्कार भी होना बाकी है. इसी प्रकार प्रवक्ता पीजीटी 2016 के भी कई विषयों का साक्षात्कार नहीं लिया जा सका है. क्योंकि इंटरव्यू के लिए विषय विशेषज्ञों के आने-जाने और ठहरने की समस्या के मद्देनजर साक्षात्कार कराना संभव नहीं हो पा रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI