UP Board Result 2023 Date & Time: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब तक जारी होगा और कैसे कर सकेंगे चेक? यहां पढ़ें
UP Board Result 2023 Update: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं. यूपीएमएसपी जल्द ही रिजल्ट रिलीज करेगा जो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है.
UPMSP UP Board 10th-12th Result 2023 Soon: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है. परीक्षाएं खत्म होने के बाद कॉपियां जांचने का काम भी 1 अप्रैल के दिन पूरा हो चुका है. बाकी के प्रोसेस में जो समय लगेगा उसके मुताबिक ये अनुमान लगाया जा रहा है कि नतीजे इस महीने के आखिर तक रिलीज हो सकते हैं. वे छात्र जिन्होंने इस साल की उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं. इस बारे में ताजा अपडेट जानने के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
इन वेबसाइट्स पर सकते हैं चेक
जारी होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – upmsp.edu और upresults.nic.in. यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इस साल भी बहुत बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया है. इस साल 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है. अगर अलग-अलग बात करें तो यूपी बोर्ड दसवीं में इस बार 31,16,487 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया. जबकि बारहवीं में 27,69,258 छात्रों ने एग्जाम में हिस्सा लिया.
अफवाहों से बचकर रहें
इस बीच बोर्ड ने छात्रों को ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहने के लिए कहा है जो पैसे के बदले अंक बढ़वाने का ऑफर दे रहे हैं. दरअसल यूपी बोर्ड के छात्रों के पास इस तरह की कॉल आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि सामने वाला व्यक्ति बोर्ड से संबंधित है और कुछ पैसों के बदले में वह आपके नंबर बढ़ा सकता है.
बोर्ड सेक्रेटरी दिब्यकांत शुक्ल ने इस संबंध में ट्वीट किया है और छात्रों से ऐसे फोन कॉल से सावधान रहने के लिए कहा है. उन्होंने ये भी कहा है कि ये सब फर्जी लोग हैं जिनके चक्कर में न पड़ें और ऐसी कॉल आने पर इसकी शिकायत जरूर दर्ज कराएं. इसके पहले भी रिजल्ट रिलीज की तारीख को लेकर तमाम तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैली है. छात्रों से अनुरोध है कि वे केवल विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचनाओं पर ही यकीन करें.
यह भी पढ़ें: कब तक जारी होंगे REET Mains 2023 परीक्षा के नतीजे?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI