UPSSSC ASO Exam Date 2021: असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान, इस लिंक से करें चेक
यूपीएसएसएससी ने सितंबर 2019 में इन पदों के लिए आवेदन मांगे थे. लंबे समय से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे. जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होंगे.
UPSSSC ASO Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने हाल ही में असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (ASO) भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 08 मई 2021 को विभिन्न शहरों में किया जाएगा. इन पदों के लिए कमीशन ने सितंबर 2019 में आवेदन मांगे थे. लंबे समय से अभ्यर्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. कमीशन द्वारा जारी सूचना के मुताबिक जल्द ही अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
सितंबर 2019 में मांगे गए थे आवेदन
असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के कुल 904 पदों के लिए यूपीएसएसएससी ने सितंबर 2019 में नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे थे. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सका. कमीशन ने पिछले साल नवंबर में अभ्यर्थियों को फोटो और हस्ताक्षर दोबारा अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे.
ऐसे चेक करें परीक्षा का कार्यक्रम
यूपीएसएसएससी की तरफ से जारी किए गए एग्जाम नोटिस को आप http://upsssc.gov.in/Open_PDF_DB.aspx?I4PnQ0tBagkcb0jKDNtIbT3CDt7ktzTq पर जाकर देख सकते हैं. इसमें परीक्षा की तिथि व उससे संबंधित जानकारी दी गई है. इसके अलावा आपको कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी मिल जाएगी.
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने इस भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. जल्द ही इसके एडमिट कार्ड कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI