UPSSSC Exam 2023: फॉरेस्ट गार्ड PET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डेट से होगा एग्जाम
UPSSSC Forest Guard PET Exam 2023: यूपी सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए होने वाली पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. यहां से करें डाउनलोड.
UPSSSC Forest Guard PET Admit Card 2023 Released: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए होने वाली पीईटी या पीएसटी परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएसएसएससी की फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड पद के लिए होने वाली परीक्षा के लिए सेलेक्ट हुए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – upsssc.gov.in. नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन 20 मार्च से 17 अप्रैल 2023 के बीच किया जाएगा. इन तारीखों पर फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट आयोजित होगा. पीईटी परीक्षा के लिए कुल 5630 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है. इन सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट के लिए इस स्थान पर जाना होगा – गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गुडंबा, कुर्सी रोड, लखनऊ.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 655 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. इनमें से 596 पद फॉरेस्ट गार्ड के हैं और 59 पद वाइल्ड लाइफ गार्ड के हैं.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.
- यहां Important Announcement सेक्शन के अंतर्गत Forest Guard और Wildlife Guard एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकारी की जानकारी डिटेल में पाने या लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Atomic Energy डिपार्टमेंट ने कई पद पर निकाली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI