UP Forester: यूपी वन दरोगा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये कर सकते हैं अप्लाई
UPSSSC Main Exam: यूपी वन दरोगा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पात्र उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए जल्द आवेदन कर दें.
UPSSSC Forester Main Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने फॉरेस्टर (वन दरोगा) मुख्य परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर तय की गई है. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भर्ती अभियान यूपी वन विभाग में 701 फॉरेस्ट गार्ड पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इन पद पर उम्मीदवार का चयन मुख्य परीक्षा और शारीरिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को लेकर कैटेगरी वाइज योग्यता के आधार पर किया जाएगा। केवल प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार ही फॉरेस्टर मुख्य परीक्षा 2021 में शामिल हो सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को (भौतिकी / रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / वानिकी / भूविज्ञान / कृषि / सांख्यिकी / पर्यावरण विज्ञान) ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर, “फॉरेस्टर” आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड करें
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें-
HAL Jobs 2022: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में नौकरी पाने का शानदार मौका, मिलेगी बढ़िया सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI