आपको बता दें कि इसके पहले भी यह परीक्षा स्थगित की जा चुकी है. इसके पहले यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क टाइपिंग परीक्षा 15 नवंबर 2019 से 23 नवंबर 2019 तक होनी थी परन्तु ऑफिशियल कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. बाद में पुनः इसकी नई तिथि घोषित की गयी थी.
विदित हो कि जूनियर असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क के पदों भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर टंकण परीक्षा के लिए 4264 परीक्षार्थियों का चयन किया गया है. इनकी हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा 18 से 26 मार्च तक अलीगंज आईटीआई में कराई जानी थी. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में रोजाना 600 अभ्यर्थियों को बुलाया गया. टाइपिंग परीक्षा के लिए आयोग ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया था.
अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन पदों के लिए टाइपिंग की परीक्षा की नई तिथि जल्द ही घोषित करेगा. इस लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नई परीक्षा तिथि या इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए रेगुलर बेसिस पर ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें.
रिक्तियों की कुल संख्या – 536 पद
पदों का विवरण
- कनिष्ठ सहायक
- कनिष्ठ लिपिक
चयन प्रक्रिया: उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक व कनिष्ठ लिपिक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टंकण परीक्षा के आधार पर किया जाना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI