UPSSSC Lekhpal Exam Date 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने लेखपाल पद के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा 2022 की घोषणा की है. जारी किए गए परीक्षा के कैलेंडर के मुताबिक यूपीएसएसएससी लेखपाल परीक्षा 19 जून 2022 को आयोजित होगी और इच्छुक उम्मीदवार इससे जुड़ी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
इस परीक्षा के तहत 8,000 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. आपको बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन आयोग के राजस्व विभाग के लिए होगा और इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा. साथ ही जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा पास की है, सिर्फ वे ही लेखपाल परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे और आयोग ने लगभग 20,000 ग्रुप बी और सी के पदों की घोषणा कर दी है. इन पदों में से लगभग 8,000 पद लेखपाल भर्ती के लिए हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो लेखपाल मुख्य परीक्षा के परिणाम जुलाई 2022 में जारी हो सकते है.
जल्द जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड
जानकारी के अनुसार यूपी राजस्व लेखपाल की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे. लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 100 अंकों की होगी और इसके लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा. इस परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जल्द ही उम्मीदवारों के लिए जारी किए जाएंगे. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड अपने साथ लाना होगा. इसके बिना उन्हें परीक्षा देने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी.
MP Board 10th 12th Result 2022: एमपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां क्लिक कर करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI