उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन समिति (UPSSSC) PET 2021 राज्य सरकार के विभागों में समूह C कर्मचारियों की भर्ती के लिए एक कंपीटिटिव एग्जाम है. UPSSSC PET 2021 एग्जाम सितंबर 2021 में आयोजित किया जाना है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे जिन्हें दो घंटे की अधिकतम अवधि के भीतर पूरा करना होगा. ऐसे में उम्मीदवारो को अब UPSSSC PET 2021 एग्जाम के लिए तैयारी में जुट जाना चाहिए.


परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले सबसे पहले उम्मीदवारो को यह जान लेना चाहिए कि क्या पढ़ना है और प्रश्न का उत्तर कमेटी द्वारा बताए गए सिलेबस में मिल सकता है.


इन टॉपिक्स से पूछे जाते हैं प्रश्न


इंडिकेटिव टॉपिक्स में इंडियन हिस्ट्री, इंडियन नेशनल मूवमेंट, भूगोल, इंडियन इकोनॉमी, इंडीयन कॉन्स्टिट्यूशन एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल साइंस, एलिमेंट्री अर्थमैटिक, जनरल  हिंदी, लॉजिक एंड रिजनिंग, करंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं. इसके अलावा, जनरल हिंदी पैसेज, ग्राफ, चार्ट और एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन के साथ-साथ एनालिसिस ऑफ टेबल्स से भी प्रश्न पूछे जाते हैंय


इस तरह बनाएं UPSSSC PET 2021 की तैयारी के लिए स्ट्रैटेजी


1-तैयारी की पहली स्ट्रैटेजी में से एक यह है कि क्या स्टडी करना है. इसके लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कम से कम पिछले पांच वर्षों के यूपीएसएसएससी प्रश्न पत्रों को इकट्ठा करें और उन्हें अच्छे से समझें. इन प्रश्न पत्रों से उम्मीदवारों को ये समझने में मदद मिलेगी की सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले टॉपिक्स कौन से हैं उसी के मुताबिक स्टडी टाइमटेबल बनाएं.


2-पिछले सालों के पेपर्स से हर सेक्शन में पूछे जाने वाले सवालों के हिंट मिलते हैं. वहीं कुछ अन्य सेक्शन जैसे जनरल नॉलिज, अवेयरनेस और करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए कैंडिडेट्स को देश-दुनिया में हो रही घटनाओं से खुद को अपडेट रखना चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे लेटेस्ट GK और करंट अफेयर्स से तैयारी करें. इसके साथ ही न्यूजपेपर्स पढ़ें और रेग्यूलर रूप से हेडलाइंस देखते रहें.


3- बता दें कि सिलेबस का एक बड़ा हिस्सा इतिहास, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था और संविधान आदि जैसे लर्निंग-बेस्ड सब्जेक्ट पर है इसलिए उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण घटनाओं, फैक्ट्स, फिगर्स, घटनाओं और उनके एक्सप्लेनेशन आदि की स्टडी और रिविजन करने के लिए टाइम देना चाहिए. इन विषयों के लिए अच्छी तैयारी करें. यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार महत्वपूर्ण तथ्यों और आंकड़ों के शॉर्ट नोट्स बनाएं, जिनसे  यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 के लास्ट मिनट के दौरान रिविजन की जा सकती है.  


4- कैंडिडेट्स यह भी ध्यान दें कि पीईटी 2021 परीक्षा के लिए यूपीएसएसएससी सिलेबस में जनरल साइंस और एलिमेंट्री अर्थमैटिक भी शामिल हैं इनमें काफी ज्यादा प्रैक्टिस और फंडामेंटल कॉन्सेप्ट की क्लियर समझ की जरूरत होती है. तैयारी के शुरुआती स्टेज में जनरल साइंस और गणित विषयों में किसी भी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमेशा सलाह दी जाती है कि रोज मैथ्स और साइंस बेस्ड प्रश्नों की प्रैक्टिस करें.


5- UPSSSC PET 2021 रिजल्ट में शॉर्टलिस्ट होने के लिए रोज रिविजन और रेग्यूलर प्रैक्टिस की जरूरत होती है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट से भी तैयारी करनी चाहिए.  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI