UPSSSC PET 2022 Exam Date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक क्वालीफाइंग एग्जाम 2022 (PET 2022) के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आयोग के द्वारा जारी नए कार्यक्रम के मुताबिक अब इस परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर 2022 और 16 अक्टूबर 2022 को किया जाना है. जबकि पहले इस परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाना था.


विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पीईटी 2022 (UP PET 2022) की परीक्षा के लिए 47 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद है.  उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा, उन्हें एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा. परीक्षा केंद्र के लिए उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश की नहीं दिया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को 27 जुलाई 2022 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया गया था. पीईटी 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2022 से शुरू की गई थी.


इतना देना पड़ा था शुल्क
आपको बता दें कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ा था. जिसके तहत सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 185 रुपये और एससी व एसटी वर्ग के लिए 95 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने पड़े थे. इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निकाली जाने वाली लेखपाल, क्लर्क आदि पदों लिए आवेदन के योग्य होंगे.


​​IAS Success Story: लोगों की जिंदगी ​में बदलाव लाने के लिए रेनू राज बनीं आईएएस अधिकारी, कही ये बात


​​JEE Advanced 2022 Registrations: जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से होंगे शुरू, यहां चेक करें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI