UPSSSC PET Exam 2022: यूपी पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. सरकार पीईटी परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए बसों और ट्रेनों से यात्रा की सुविधा दे रही है. UPSSSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगी. यूपीएसएसएसी सचिव अवनीश सक्सेना ने इस संबंध में शुक्रवार को परिवहन निगम और रेलवे को पत्र लिख कर कहा है कि छात्रों के लिए ट्रेनों और बसों में जरूरी इंतजाम किए जाएं. जरूरत के आधार पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएं और ट्रेनों में व्यवस्था की जाएं.


इस बार पीईटी परीक्षा में रिकोर्ड तोड़ 37.34 लाख युवाओं ने आवेदन किए हैं. कई अभ्यर्थी ने इस बात को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका सेंटर काफी दूर पड़ा है ऐसे में आने जाने में परेशानी होगी. ऐसे में अभ्यर्थियों को राहत दिलाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. 


एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड 



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates पर क्लिक करें.

  • अब UPSSSC Preliminary Examination Test PET 2022 Admit Card के लिंक पर जाएं.

  • यहां Download Here के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

  • सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें.


परीक्षा पैटर्न 


UP PET 2022 परीक्षा 100 अंकों का परीक्षा दो घंटे में ली जाएगी. इसमें नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा. पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Government Jobs : बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन, आज है आखिरी तारीख 284 पद के लिए जल्द करें आवेदन


Mulayam Singh Yadav Education: यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन, जानिए कितने पढ़े-लिखे थे नेताजी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI