UPSSSC PET Answer Key Objection Link Active: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपी पीईटी परीक्षा 2022 की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए विंडो खोल दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम दिया हो, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – upsssc.gov.in बता दें कि इस परीक्षा की आंसर-की काफी पहले रिलीज हो गई थी पर आपत्ति करने के लिए लिंक अब उपलब्ध कराया गया है.


ये है लास्ट डेट


यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए लिंक 22 दिसंबर 2022 तक एक्टिव रहेगा. इच्छुक कैंडिडेट्स इस तारीख तक आपत्ति कर सकते हैं. इस एग्जाम की आंसरजकी 20 अक्टूबर 2022 के दिन रिलीज हो गई थी लेकिन ऑब्जेक्शन करने की सुविधा आयोग ने अब दी है.


ऐसे करें आपत्ति



  • ऑब्जेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यानी upsssc.gov.in पर.

  • यहां उन्हें ऑब्जेक्शन विंडो पर लॉगिन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालना होगा.

  • इसके बाद जो विंडो खुले उस पर कैंडिडेट जिस प्रश्न पर आपत्ति करन चाहते हैं, वे कर सकते हैं.

  • इसके लिए उन्हें ऑब्जेक्शन विंडो में टाइप ऑफ ऑब्जेक्शन को ड्रॉपडाउन मेन्यू से चुनना होगा.

  • कैंडिडेट एक से ज्यादा ऑब्जेक्शन कर सकते हैं और View Objection Summary से अपने ऑब्जेक्शन चेक कर सकते हैं.

  • आपत्ति करने के लिए कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न 100 रुपये देने होंगे.


25 लाख कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परीक्षा में करीब 25 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. ये यूपी की बड़ी परीक्षाओं में से एक है. परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को दो शिफ्टों में किया गया था.


ये प्रोविजनल आंसर-की है जिस पर आपत्ति की जा सकती है. ऑब्जेक्शन के बाद एक्सपर्ट के पैनल द्वारा इन पर विचार किया जाएगा और अगर सही लगता है तो जरूरी बदलाव करके फाइनल आंसर-की जारी होगी और अंत में नतीजे घोषित किए जाएंगे.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: इस बैंक में बंपर पद पर निकली भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI