UPSSSC PET Exam Pattern 2022: 15- 16 अक्टूबर को होगी परीक्षा, जानें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस
Competitive Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पीईटी परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जारी कर दिया है. आप यहां परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस देख सकते हैं.
UPSSSC PET Exam Pattern 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने UPSSSC पीईटी परीक्षा 2022 के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी किया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को देख सकते हैं.
बता दें कि UPSSSC पीईटी परीक्षा, ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में आयोजित की जा रही है. UPSSSC पीईटी परीक्षा, सिर्फ क्वालिफाइंग परीक्षा है. UPSSSC कैलेंडर 2022 के अनुसार, UP PET 2022 को 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जाना है.
ये है सिलेबस
यूपी पीईटी पाठ्यक्रम में भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय, आंदोलन भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, लॉजिक एंड रीजनिंग, करंट अफेयर्स और हिंदी पर प्रश्न होंगे. विस्तृत UPSSSC PET सिलेबस 2022 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
किन पदों पर होंगी भर्तियां
इस परीक्षा में सफल होने वाले प्रतिभागियों को यूपी में सचिवालय में विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाएगा. ये एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:
1- परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे.
2- कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
3- परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी.
4- गलत उत्तरों के लिए चौथाई अंक की माइंस मार्किंग होगी.
5- परीक्षा का सिलेबस कक्षा 1 से 9 तक एनसीईआरटी की किताबों के आधार पर होगा.
परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है
भारत का इतिहास - 5 अंक
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन - 5 अंक
भूगोल - 5 अंक
भारतीय अर्थव्यवस्था - 5 अंक
भारतीय संविधान और लोक प्रशासन - 5 अंक
सामान्य विज्ञान - 5 अंक
प्राथमिक अंकगणित - 5 अंक
सामान्य हिंदी - 5 अंक
सामान्य अंग्रेजी - 5 अंक
लॉजिक और रीजनिंग - 5 अंक
करेंट अफेयर्स - 10 अंक
सामान्य जागरूकता - 10 अंक
हिंदी अनरीड़ पैसेज - 2 - 10 अंक
ग्राफ व्याख्या - 10 अंक
टेबल व्याख्या और विश्लेषण - 10 अंक
ये भी पढ़ें-
NEET PG 2022: 19 सितंबर से हो सकती है नीट-पीजी 2022 की काउंसलिंग, देखें पूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI