UPSSSC PET Answer Key: यूपी पीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, अब है रिजल्ट की बारी
UPSSSC PET Final Answer Key: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी है. इसके पहले रिवाइज्ड आंसर-की जारी की गई थी.
UPSSSC PET Final Answer Key 2024 Released: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश अधनीस्थ सेवा चयन आयोग ने पीईटी परीक्षा की रिवाइज्ड आंसर-की जारी की थी. ऐसा करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - upsssc.gov.in. फाइनल आंसर-की के बाद अब रिजल्ट की बारी है.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें फाइनल आंसर-की
- फाइनल आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको एक नोटिस दिखेगा जिस पर लिखा होगा, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आप आंसर-की चेक कर सकते हैं.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें चाहें तो प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.
- ये आगे आपके काम आ सकती है. इससे आप अपने आंसर भी मैच कर सकते हैं.
- बता दें कि इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 6 नवंबर के दिन जारी हुई थी. इस पर कैंडिडेट्स ने आपत्ति की थी. इन ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की गई है.
- इसके कुछ दिनों पहले रिवाइज्ड आंसर-की जारी हुई थी और अब फाइनल आंसर-की रिलीज की गई है.
- कुछ ही समय में नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.
किसी भी समय आ सकते हैं नतीजे
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की आंसर-की जारी होने के बाद अब कभी भी रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. ये भी जान लें कि अगर आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो ये स्कोर एक साल तक वैलिड रहेगा. इसके बेसिस पर आप अगले एक साल तक होने वाली परीक्षाओं के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं एक साल के बाद इसकी वैधता खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी ज्वॉइन करने का बेहतरीन मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI