UPSSSC PET New Exam Date 2021: यूपी PET 2021 परीक्षा 24 अगस्त की जाएगी आयोजित, UPSSSC ने बदली तारीख
UPSSSC PET 2021 परीक्षा अब 24 अगस्त 2021 को दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक राज्यभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
यूपीएसएसएससी PET परीक्षा की तैयारी में जुटे उममीदवारों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी PET परीक्षा तिथि 2021 को रिवाइज्ड किया है. जिसके मुताबिक UPSSSC PET 2021 परीक्षा अब 24 अगस्त 2021 को दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक राज्यभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यूपी प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
लिखित परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. इससे पहले, यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 20 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली थी. हालांकि, टेस्ट कंडक्टिंग अथॉरिटी ने कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है.
जल्द जारी किए जाएंगे UPSSSC PET के एडमिट कार्ड
UPSSSC द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी PET एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावना है. UPSSSC PET परीक्षा तिथि 2021 एक आधिकारिक सूचना के माध्यम से उम्मीदवारों को सूचित कर दी गई है. परीक्षा उचित कोविड- 19 प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों के साथ आयोजित की जाएगी. वहीं आधिकारिक नोटिस में लिखा गया है, “आयोग 24 अगस्त, 2021 (मंगलवार) को दो पालियों में यूपी पीईटी 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.”
नकल रोकने के लिए की गई है उचित व्यवस्था
नकल रोकने के लिए सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर लाइव प्रसारण के जरिए निगरानी करने की व्यवस्था की गई है. अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक परीक्षा केंद्रों को लाइव टेस्ट मॉड्यूल से जोड़ा जा रहा है. बहरहाल UPSSC पीईटी रिवाइज्ड परीक्षा तिथि 2021 की घोषणा की गई है, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंट एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा क्योंकि यह अनिवार्य दस्तावेजों में से एक है.
ये भी पढ़ें
TS PGCET 2021: तेलंगाना स्टेट PGCET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां चेक करें लास्ट मिनट गाइडलाइन्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI