UPSSSC PET Notification 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) ने प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 (पीईटी 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएसएसएससी पीईटी के आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई है. और आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख 3 अगस्त है. आवेदन की प्रकिया आज यानी 28 जून से शुरू हो गई है.
पीईटी परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है. पिछले साल 2021 में पहली बार पीईटी का आयोजन किया गया था. पिछले वर्ष यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए करीब 26 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
शैक्षणिक योग्यता
इसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है. और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. जिन अभ्यर्थियों ने 01 जुलाई 2022 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो, वह पीईटी 2022 के लिए योग्य होंगे, यानी उसका जन्म 1 जुलाई 1982 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुए हो.
जानें आवेदन शुल्क
- आवेदन शुल्क: जनरल के लिए -185 रुपये
- ओबीसी -185 रुपये
- एससी-95 रुपये
- एसटी-95 रुपये
- विकलांग जन-25 रुपये
जानें चयन प्रक्रिया
पीईटी परीक्षा 100 अंकों और दो घंटे की होगी. इसमें नगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा. विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों व सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के अनुसार पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी.
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 क्या है
इस परीक्षा को पास करने वाले राज्य सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न नौकरियों के अवसर जैसे लेखपाल, क्लर्क, आदि के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए कौशल परीक्षा / मुख्य परीक्षा / शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.
RFCL Jobs 2022: रामागुंडम फर्टिलाइजर्स में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI